
अनुपमा के घर मचेगा हड़कंप
Anupama Twist: स्टार प्लस के मशहूर शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अनुपमा के जीवन में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। प्रकाश के जाने के बाद अनुपमा ने सोचा था कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन अब हालात और भी बिगड़ने वाले हैं। आने वाले एपिसोड्स में ड्रग माफियाज के हमले से अनुपमा का घर हिल जाएगा, जिससे पूरी कहानी का ट्रैक पलटने वाला है।
कहानी की शुरुआत होती है जब परी अपना घर छोड़कर अनुपमा के पास आ जाती है। वह अनुपमा को बताती है कि ईशानी और राजा के बीच कुछ चल रहा है। ये सुनकर अनुपमा और उसका परिवार हैरान रह जाता है। राजा और ईशानी की तस्वीरें देखकर अनुपमा भड़क उठती है और सब मिलकर ईशानी की क्लास लगाते हैं।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशानी अपनी सफाई देने की कोशिश करेगी, लेकिन देविका गुस्से में उसे थप्पड़ मार देगी। पाखी अपनी बेटी का पक्ष लेती दिखेगी, जिससे मां-बेटी के बीच टकराव बढ़ जाएगा। वहीं दूसरी ओर, माही अनुपमा को मनाने के लिए घड़ियाली आंसू बहाएगी ताकि वह गौतम से उसकी शादी के लिए तैयार हो जाए।
कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब ईशानी पर ड्रग माफियाज हमला कर देंगे। ईशानी पैसे न दे पाने की वजह से इन लोगों के निशाने पर आ जाती है। जैसे ही ये बात अनुपमा को पता चलती है, वह ईशानी को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन ड्रग डीलर्स के आने से अनुपमा के घर में हड़कंप मच जाता है। ईशानी की हालत देखकर पाखी का दिमाग फिर जाएगा। वहीं, तोषु ईशानी को परी की जिंदगी बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहराएगा। इस वजह से पाखी और तोषु के बीच जमकर झगड़ा होगा। घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाएगा और अनुपमा को परिवार को फिर से जोड़ने की कोशिश करनी पड़ेगी।
दूसरी ओर, राजा और परी के तलाक की खबर बाहर आने से कोठारी परिवार की इज्जत पर आंच आने वाली है। वसुंधरा और ख्याति का गुस्सा चरम पर होगा, लेकिन पराग उन्हें सबक सिखाने का फैसला करेगा। वह राजा को सुधारने के लिए कड़ी फटकार लगाएगा। शो के आने वाले एपिसोड्स में ड्रामा, इमोशन और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा, जहां अनुपमा को एक बार फिर अपने परिवार को बचाने के लिए मजबूती से खड़ा होना पड़ेगा।






