Abhishek Bachchan surprised his wife Aishwarya, Amitabh Bachchan revealed this way: बॉलीवुड के महानायक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस से जुड़े रहने के लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हैं। साथ ही अपने ब्लॉग और ट्वीट के जरिए अपने चाहने वालों को अभिनेता अपने से जुड़ी बाते बताते रहते हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को बेटे अभिषेक और बहू श्वर्या राय से जुड़ी एक खास बात बताई। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में बताया कि ‘अमिताभ बच्चन ने करवा चौथ के खास दिन का महत्त्व बताते हुए बेटे अभिषेक ने पत्नी दिए खास सरप्राइज का खुलासा किया है।‘
बिग बी ने लिखा, ‘करवा चौथ के दिन पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी निर्जल व्रत रखते हैं, शाम को पूजा करने के बाद व्रत को पूरा करती हैं। खास बात यह भी है कि उस व्रत को रखने वाली सभी महिलाएं अच्छी तरह से तैयार होती हैं। मेरे बेटे अभिषेक ने भी करवा चौथ के दिन अपने पत्नी ऐश्वर्या को एक खास सरप्राइज दिया है।‘
महानायक ने आगे लिखा ‘इन दिनों अभिषेक दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म ब्रीद के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त है। शाम को अचानक घर पर पहुंच कर अभिषेक ने सभी को सरप्राइज दे दिया। करवा चौथ के दिन अभिषेक ने पत्नी को भी चौका दिया। बेटे के आने के बाद हम सभी ने साथ में खाना खाया और कई बातें की। आपको बता दें, हाल ही में अभिषेक ने एक पोस्ट के जरिए ब्रीद के सीजन 2 की अनाउंसमेंट की थी। इसमें अमित साध, नित्या मेनन जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं।