
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। सिनेमाघरों में रिलीज हुए इस फिल्म को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। पांचवें हफ्ते में जहां आमतौर पर फिल्मों की कमाई लाखों में सिमट जाती है, वहीं ‘धुरंधर’ अब भी करोड़ों में कारोबार कर रही है। यही वजह है कि फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।
शानदार ओपनिंग के साथ ‘धुरंधर’ ने पहले ही दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई कर यह साफ कर दिया था कि यह फिल्म लंबी रेस की घोड़ी साबित होने वाली है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में इसका प्रदर्शन और मजबूत हुआ और फिल्म ने 253.25 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार बनी रही और 172 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि चौथे हफ्ते में फिल्म ने 106.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
अब बात करें पांचवें हफ्ते की, तो यहां फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर देखने को मिली है, लेकिन आंकड़े अब भी चौंकाने वाले हैं। पांचवें शुक्रवार को फिल्म ने 8.75 करोड़, शनिवार को 11.75 करोड़, रविवार को 12.75 करोड़, सोमवार और मंगलवार को 4.75-4.75 करोड़ रुपये की कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें बुधवार को ‘धुरंधर’ ने करीब 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इसके साथ ही फिल्म की 34 दिनों की कुल घरेलू कमाई 786 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसी आंकड़े के साथ ‘धुरंधर’ ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ (782 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब ‘धुरंधर’ से आगे सिर्फ तीन फिल्में हैं, पुष्पा 2 (1234 करोड़), बाहुबली 2 (1030 करोड़) और केजीएफ चैप्टर 2 (860 करोड़)।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: अनुज से दिवाकर की तुलना कर पाखी ने पार की हद, अनुपमा हुई आगबबूला
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हफ्ते सिनेमाघरों में प्रभास की द राजा साब और थलपति विजय की जन नायकन जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज से ‘धुरंधर’ की कमाई पर असर पड़ सकता है। ऐसे में केजीएफ चैप्टर 2 के 860 करोड़ के आंकड़े को पार करना मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी ‘धुरंधर’ का अब तक का सफर इसे भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों की कतार में खड़ा कर चुका है।






