
इमरान हाशमी की तस्करी: द स्मगलर वेब (सोर्स-सोशल मीडिया)
Emraan Hashmi Web Series Taskaree The Smuggler: इमरान हाशमी अपनी नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बुधवार को इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। ट्रेलर में कस्टम अधिकारियों और इंटरनेशनल स्मगलिंग सिंडिकेट के बीच की खतरनाक जंग को रोमांचक अंदाज में दिखाया गया है। इस मौके पर इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का फैसला क्यों लिया और उनका किरदार किस तरह खास है।
इमरान हाशमी का कहना है कि ‘तस्करी’ में उन्हें हीरोइज्म का एक बिल्कुल अलग और जमीनी रूप देखने को मिला, जिसने उन्हें तुरंत आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में शोर-शराबे वाली बहादुरी नहीं है, बल्कि शांत हिम्मत, अनुशासन और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी को दिखाया गया है। यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। इमरान के मुताबिक, यही वजह रही कि उन्होंने बिना ज्यादा सोचे इस शो के लिए हामी भर दी।
इस वेब सीरीज के जरिए इमरान हाशमी पहली बार निर्देशक नीरज पांडे के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने नीरज पांडे और उनकी टीम की जमकर तारीफ की। इमरान ने कहा कि ट्रेलर और टीजर को मिल रहा प्यार उनके लिए बेहद हौसला बढ़ाने वाला है और पूरी कास्ट व क्रू ने इस कहानी को जीवंत बनाने में कड़ी मेहनत की है।
‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ इंटरनेशनल स्मगलिंग की खतरनाक और रहस्यमयी दुनिया को उजागर करती है। इसकी कहानी अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग रूट्स पर आधारित है, जहां कोडेड रास्तों, फर्जी दस्तावेजों और चालाक नेटवर्क के जरिए गैरकानूनी धंधा चलता है। इस कहानी के केंद्र में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्पेशल कस्टम टास्क फोर्स है, जो ईमानदार और समर्पित अधिकारियों की एक टीम है।
ये भी पढ़ें- ऋतिक का बदला अंदाज, तुलसी के खिलाफ भरेगा जहर, अंगद से होगी जबरदस्त भिड़ंत
सीरीज में इमरान हाशमी अर्जुन मीना नाम के कस्टम अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, जो दिमाग और धैर्य से काम लेने वाला एक मजबूत किरदार है। उनके साथ अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, शरद केलकर विलेन के रूप में बड़ा चौधरी बने हैं, जो एक ताकतवर ग्लोबल स्मगलिंग सिंडिकेट का सरगना है। ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।






