
(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बीएमसी की तरफ से लागू की गई नई एक्यूआई गाइडलाइन को जमीन पर उतारने के लिए प्रशासन ने सक्रिय कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
इसी क्रम में बीएमसी के पर्यावरण विभाग के उपायुक्त अविनाश काटे ने शहर के कई निर्माणाधीन स्थलों का दौरा कर ठेकेदारों को नए नियमों की जानकारी दी और उनके पालन की स्थिति की समीक्षा की। बीएमसी प्रशासन ने नियमों के पालन के बाद बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए जारी किया गया ‘स्टॉप वर्क नोटिस’ भी वापस ले लिया है।
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में बुलेट ट्रेन परियोजना के ठेकेदार ने तय मानकों का पालन किया। साथ ही सड़क की नियमित सफाई से जुड़े निर्देशों को भी पूरा किया गया, जिसके बाद नोटिस वापस लेने का निर्णय लिया गया।
जानकारी के अनुसार, बीएमसी ने हाल ही में एक्यूआई सुधार को लेकर नई गाइडलाइन लागू की है, जिसके तहत निर्माण स्थलों के आसपास सड़क की सफाई की जिम्मेदारी भी संबंधित ठेकेदार की होगी। इसी के तहत उपायुक्त अविनाश काटे ने 6 से 7 कंस्ट्रक्शन साइट्स का निरीक्षण किया।
पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बीएमसी का उद्देश्य निर्माण कार्य रोकना नहीं, बल्कि ऐसा संतुलन बनाना है जिससे विकास कार्य भी जारी रहें और पर्यावरण को नुकसान भी न पहुंचे, नई गाइडलाइन के अनुसार, निर्माण स्थल के आकार के आधार पर सफाई का दायरा तय किया गया है।
ये भी पढ़ें :- Bandra East में शिवसेना उम्मीदवार हाजी सलीम कुरैशी पर चाकू हमला, हमलावर फरार
4,000 वर्ग मीटर तक की साइट्स को दोनों और 100 मीटर तक सड़क की सफाई करनी होगी। 4,000 से 10,000 वर्ग मीटर तक के प्रोजेक्ट्स के लिए यह दायरा 200 मीटर होगा जबकि 10,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली साइट्स को दोनों ओर 500 मीटर तक सड़कें साफ रखनी होगी, बीएमसी का मानना है कि इन उपायों से शहर में वायु गुणवता में सुधार आएगा।






