
अदा शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Adah Sharma Emotional Scene: एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ साल 2023 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने जहां एक तरफ सामाजिक मुद्दों पर बहस छेड़ी, वहीं अदा शर्मा की दमदार और इमोशनल एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। हाल ही में अदा शर्मा ने फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने एक बार फिर इस फिल्म की इमोशनल गहराई को सामने ला दिया। यह किस्सा उस मशहूर ‘टेलीफोन सीन’ से जुड़ा है, जिसने शूटिंग के दौरान पूरी टीम को रुला दिया था।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अदा शर्मा ने बताया कि ‘द केरल स्टोरी’ उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। फिल्म के कई सीन इतने इमोशनल थे कि शूटिंग के वक्त सेट पर मौजूद लगभग हर शख्स की आंखें नम हो जाती थीं। लेकिन फिल्म के आखिर में आने वाला टेलीफोन सीन उनके लिए सबसे ज्यादा यादगार और चुनौतीपूर्ण रहा।
अदा ने बताया कि इस सीन में उनका किरदार शालिनी उन्नीकृष्णन अफगानिस्तान की जेल में बंद होता है और फोन पर केरल में मौजूद अपनी मां से बात करता है। यह सीन एक ही लंबे टेक में शूट किया गया था। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने जानबूझकर बीच में कट नहीं किया, ताकि भावनाओं का प्रवाह टूटे नहीं। अदा के मुताबिक, लंबे टेक की वजह से वह पूरी तरह किरदार में डूब गई थीं और शूटिंग के दौरान खुद को रोक नहीं पाईं।
ये भी पढ़ें- शांत हीरोइज्म ने जीता दिल, इस वजह से ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ में नजर आए इमरान हाशमी
अदा ने कहा कि सीन इतना भावुक था कि मैं शूट करते वक्त लगातार रो रही थी। जब सुदीप्तो सर ने ‘कट’ कहा और मैंने इधर-उधर देखा, तो मेरी हेयरड्रेसर, मेकअप आर्टिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर, कैमरा टीम सब रो रहे थे। डीओपी और लाइटमैन भी अपनी आंखें पोंछ रहे थे। उन्होंने हंसते हुए यह भी बताया कि उन्हें टिश्यू पेपर की जरूरत थी, लेकिन सेट पर मौजूद हर व्यक्ति की हालत एक जैसी थी। अदा शर्मा ने निर्देशक सुदीप्तो सेन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि वह कलाकार को बिना रोके परफॉर्म करने का मौका देते हैं।






