
BJP ने GST को सांप-सीढ़ी का खेल बना दिया, मोदी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव
नई दिल्ली: जहां एक तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग कर चुकी है। वहीं आगामी 20 नवंबर को एक ही चरण में राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान होगा। महाराष्ट्र में इस बार इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुती के बीच तगड़ा मुकाबला होना है।
इन दोनों ही गठबंधन की तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर सब तरफ बातचीत जारी है। हालांकि इन सबके बीच कुछ छोटे-बड़े दल भी हैं जिनके पास अपना एक आधार वोट है। इसी क्रम में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बड़ी बात कही है।
#WATCH | Lucknow, UP: On seat sharing for Maharashtra elections, SP Chief Akhilesh Yadav says, “I am going Maharashtra tomorrow. Our effort will be to contest with the INDIA alliance. We have asked for seats. We had 2 MLAs, we hope that we will get more seats. In UP also, it will… pic.twitter.com/R7vP1nY1Fi — ANI (@ANI) October 17, 2024
दरअसल सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, “मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं । हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े। हमने सीटें मांगी हैं हमें उम्मीद है कि हमारे 2 विधायक थे इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे। उत्तर प्रदेश में भी बहुत ही जल्द सब तय हो जाएगा।”
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस 20 अक्टूबर को खोलेगी अपना पहला ‘पत्ता’
जानकारी दें कि, महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में लगभग 70 लाख की वृद्धि हुई है। इस बाबत महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस। चोकलिंगम ने बताया था कि, ‘‘ साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में 8,94,46,211 मतदाता थे। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष नामांकन अभियान के बाद यह संख्या बढ़कर 9,63,69,410 हो गई है। यानी इस बार 69,23,199 मतदाता बढ़े हैं।”
यहां पढ़ें – MVA सीट शेयरिंग को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते मंगलवार को भरोसा जताया था कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति पहले से भी अधिक जनादेश के साथ सत्ता को बरकरार रखेगी। वहीं इस बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के अपने बूते पर ही लड़ेगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)






