ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह करीब 4:48 बजे एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह घटना बवाना के सेक्टर-2 के जे-10 स्थित फैक्ट्री की है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। खबरों के मुताबिक, फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में भीषण आग लगने को लेकर दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं।” अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से परिसर में विस्फोट हुआ जिसके कारण इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
आग इतनी भयावह है कि दूर-दूर तक लपटें देखीं जा सकती हैं और चारो तरफ केवल धुएं का गुबार छाया हुआ है।
बवाना औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह करीब 4:48 बजे एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना बवाना के सेक्टर-2 के जे-10 स्थित फैक्ट्री की है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। @DelhiPolice pic.twitter.com/l8Tcqnroae — Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) May 24, 2025
फिर डरा रहा कोरोना…देशभर में मिले 312 मामले, दिल्ली में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार को सुबह आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को सुबह 6:16 बजे मिली और 6:17 बजे तक 11 फायर टेंडर और 70 अग्निशामकों को मौके पर भेज दिया गया था। बचाव कार्यों में श्वास ऑपरेटर और ऑक्सीजन मास्क का उपयोग किया गया, लेकिन बिल्डिंग के स्ट्रक्चर ने बचाव अभियान को बेहद मुश्किल बना दिया।