ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Nagpur Ashoka Vijayadashami: दिनांक २ अक्टूंबर २०२५ विजया दशमी के दिन संविधान चौक से इंदोरा मैदान (संविधान मैदान)तक पथसंचलन किया गया। पथसंचलन के बाद इंदोरा ग्राउंड पर एक विशाल गणसभा का आयोजन क्रियाशील गया । राष्ट्रीयकरण से राज्य समाजवाद इस विषय पर उपस्थित संविधान प्रबोधको का प्रबोधन किया गया ।
मुख्य अतिथी के तौर पर सुप्रीम कोट के वरिष्ठ अधिवक्ता मू।के एस चव्हाण, तथा प्राध्यापक विकास जांभुळकर उपस्थित थे,इस सभा की अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मु। इंजि। आर।एल। ध्रुव इन्होने की इन्होने अपनी अध्यक्षीय भाषण मे कहा की देश में सरकारी संस्थाओ का हो रहा निजीकरण लोकतंत्र के लिए खतरा है इसीलिये निजीकरण की गई सारी संस्थाओं का राष्ट्रीयीकरण करने हेतु वैसा माहोल देश में निर्माण करणे हेतू बामसेफ कटिबद्ध है ।
पथसंचलन एव गणसभा का मुख्य उद्देश भारतीय नागरिको में लोकतंत्र के प्रती दृढ विश्वास निर्माण करना एव सभी संस्थाओ का राष्ट्रीयकरण करने हेतू एक जनआंदोलन का निर्माण करना और राष्ट्र की संपत्ती को बचाना है। सभा का संचालन बामसेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय जी इंगोले इन्होने किया वैसेही सभा की प्रस्तावना संजय मोहिते (संगठन सचिव) इन्होने किया एव सभी का आभार कविता मडावी (बामसेफ कार्यकर्ता ) इन्होने माना।
ये भी पढ़े: नागपुर से चंद्रपुर तक बनेगा नया फोर लेन, CM फडणवीस ने दिए निर्देश, समृद्धि महामार्ग पर दिया अपडेट
कार्यक्रम में भाषण में गणमान्यो ने कहा कि पथसंचलन और गणसभा के अनुशासन से हमारे अतिथि और स्थानीय सहभागी साथी और नागपुर के स्थानीय लोग भी प्रभावित हो चुके हैं ऐसी प्रतिक्रिया हमे और भी प्रेरित करती हैं। राष्ट्रीय पथसंचलन और गणसभा की एक परंपरा को स्थापित कर भारत के मूलनिवासी बहुजन समाज को प्रेरित करने का काम हमने सफलतापूर्वक चला रहे हैं इसपर हमें गर्व हैं । गण सभा द्वारा राष्ट्रीयकरण का ठोस संदेश भी देने में हम सफल हो चुके है ।