ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Update: टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। हर रोज घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली तकरार, दोस्ती और नई-नई रणनीतियां शो को दिलचस्प बना रही हैं। वहीं, मेकर्स भी लगातार दर्शकों का एंटरटेनमेंट बढ़ाने के लिए अलग-अलग सरप्राइज पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अब ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद एल्विश ने एक वीडियो के जरिए दी है, जिसे जियो हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को शेयर किया। वीडियो में एल्विश कहते दिखे कि इस बार मैं सिस्टम हिलाने आ रहा हूं। सलमान भाई के सामने खड़े होकर बोलूंगा, ‘सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?’ जरूर देखिए ‘वीकेंड का वार’, जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर।
जियो हॉटस्टार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि अनलिमिटेड मौज-मस्ती और एंटरटेनमेंट भी होगा हाई, जब ‘वीकेंड का वार’ पर आएंगे एल्विश भाई। यही नहीं, उन्होंने दर्शकों को याद दिलाया कि शो हर रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है। एल्विश यादव के शो में आने की खबर के बाद उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर #ElvishYadav ट्रेंड करने लगा है और उनके चाहने वाले लगातार पोस्ट करके अपनी खुशी जता रहे हैं।
एल्विश यादव का सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में दाखिल हुए थे। अपनी बेबाक राय, आक्रामक स्टाइल और चतुर गेमप्ले के दम पर उन्होंने शो में मजबूत पकड़ बनाई। आखिरकार उन्होंने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया और शो के पहले वाइल्ड कार्ड विजेता बने।
ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी का अम्मा के सेट से वीडियो वायरल, दुल्हन लुक में उठाया मैगी का मजा
अब जब एल्विश यादव ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर दोबारा कदम रख रहे हैं, तो फैंस का कहना है कि उनका तड़का इस सीजन में भी मजेदार मोड़ लाएगा। शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जहां सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते हैं, वहीं एल्विश की मस्ती, ह्यूमर और बेबाकी माहौल को और हल्का-फुल्का बना देगी। एल्विश की एंट्री को लेकर यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि वे घरवालों को लेकर कुछ दिलचस्प कमेंट्स करेंगे, जिससे शो का एंटरटेनमेंट लेवल और हाई होगा। कुल मिलाकर, एल्विश यादव का ‘बिग बॉस 19’ में आना फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।