कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (सोर्स: सोशल मीडिया)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में जून में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर लिया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि देवेंद्र यादव को राज्य के दुर्ग जिले में उनके आवास से पकड़ा गया और फिर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के मुख्यालय बलौदाबाजार लाया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई की खबर फैलने के बाद यादव के कई समर्थक दुर्ग के भिलाई नगर इलाके में उनके आवास के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। यादव भिलाई नगर निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विधायक हैं। एपी विजय अग्रवाल ने बताया कि बलौदाबाजार शहर में आगजनी मामले में कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:- अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किया ऐलान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यादव को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने यादव को बयान दर्ज करने के लिए कम से कम तीन बार बुलाया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस की सहायता से बलौदाबाजार पुलिस सुबह करीब सात बजे विधायक यादव के घर पहुंची, जिसके बाद विधायक के समर्थक वहां जमा हो गए। समर्थकों ने पुलिस को कार्रवाई करने से रोकने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की। हालांकि शाम लगभग पांच बजे बलौदाबाजार पुलिस यादव को अपने साथ ले गई।
विधायक देवेंद्र यादव ने गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सरकार से नहीं डरते हैं और वह लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने भिलाई में कहा कि ”राज्य सरकार बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है। सरकार ने सतनामी समाज के युवाओं और निर्दोष लोगों के लिए आवाज उठाने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की। मैं सरकार से नहीं डरता और मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।”
मैं रुकूंगा नहीं, ना डरूंगा, ना दबूंगा… मैं सतनामी समाज के आम लोगों के हक़ की इस लड़ाई को लड़ता रहूंगा#Chhattisgarh #bhilai #devendrayadav #chhattisgarhnews pic.twitter.com/9ysHRpPU7T
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) August 17, 2024
बता दें कि इस साल 15 और 16 मई की मध्यरात्रि को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के गिरौदपुरी धाम में अमर गुफा के पास सतनामी समाज द्वारा पूजे जाने वाले पवित्र प्रतीक ‘जैतखाम’ या ‘विजय स्तंभ’ को अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ दिया था। दस जून को ‘जैतखाम’ की कथित तोड़फोड़ के खिलाफ सतनामी समाज द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के दौरान बलौदाबाजार शहर में भीड़ ने एक सरकारी कार्यालय भवन और 150 से अधिक वाहनों में आग लगा दी, जिसके कारण दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दी गई।
यह भी पढ़ें:- अबु धाबी से अवैध रूप से ला रहे थे सोना, मुंबई हवाई अड्डे पर दो यात्री गिरफ्तार
सतनामी समाज द्वारा दशहरा मैदान में आयोजित प्रदर्शन के दौरान विधायक देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस नेताओं ने कथित तौर पर एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया था। दस जून की आगजनी के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और भीम “रेजिमेंट” के सदस्यों सहित लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया था।
यादव ने कहा कि पिछले दिनों बलौदाबाजार पुलिस द्वारा बुलाए जाने पर वह उसके सामने पेश हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया और पुलिस से राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं करने को कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “पूरी घटना में सरकार और पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। घटना में भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े की कथित भूमिका सामने आने के बावजूद भाजपा के किसी भी सदस्य से न तो पूछताछ की गई और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया। सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के वीडियो में साफ दिख रहा है कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव न तो मंच पर चढ़े और न ही वहां काफी देर तक इंतजार किया। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है और हम इसका विरोध करते हैं। मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि द्वेष या राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।”
अगर प्रदेश के मुखिया को ये लगता है कि एक युवा विधायक को गिरफ़्तार करके अपने 8 महीने के “कलंकित कार्यकाल” को ढंक लेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है.
सतनामी समाज के साथ हुए अन्याय को एक और अन्याय करके आप समाज को धोखा दे रहे हैं.
पूरा प्रदेश, हम सब देवेंद्र यादव और सतनामी समाज के साथ…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 17, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान सामने आए कथित कोयला लेवी घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय और राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो /आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज मामलों में भी आरोपी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)