अभिषेक मनु सिंघवी (सोर्स: एएनआई)
नई दिल्ली: तेलंगाना से राज्यसभा की सीट पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को एक और नई जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस पार्टी के संठगन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी। वहीं डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को विधि विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कांग्रेस ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को अपने विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
यह भी पढ़ें:- अबु धाबी से अवैध रूप से ला रहे थे सोना, मुंबई हवाई अड्डे पर दो यात्री गिरफ्तार
सिंघवी को इस विभाग का अध्यक्ष नियुक्त करने के कुछ दिनों पहले ही तेलंगाना से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया था। राज्यसभा में संख्याबल के हिसाब से सिंघवी के राज्यसभा पहुंचने की प्रबल संभावना है।
Congress President Mallikarjun Kharge approved the proposal of the AICC Law, Human Rights, and RTI Department with immediate effect.
Dr Abhishek Manu Singhvi appointed as chairman pic.twitter.com/1nKgtVvddW
— ANI (@ANI) August 17, 2024
कांग्रेस के इस विभाग की अध्यक्षता पहले विवेक तन्खा कर रहे थे, जिन्हें बतौर वरिष्ठ अधिवक्ता इस विभाग के पैनल में जगह दी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा अधिवक्ता सलमान खुर्शीद और केटीएस तुलसी को भी विधि विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल में शामिल किया गया है। इसमें हरीन रावल, प्रशांत सेन, देवदत्त कामथ और विपुल माहेश्वरी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में चुनाव तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं? उद्धव गुट का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस के विधि विभाग के कार्यकारी पैनल में मुहम्मद अली खान सचिव बनाए गए हैं। उनके साथ ही अमन पंवार, उमर होदा, ईशा बख्शी, अर्जुन शर्मा, निशांत मंडल, अमित भंडारी, तरन्नुम चीमा, निंगोम्बम बुपेंडा मैतेई, लालनुन्हलुई राल्ते और स्वाति ड्रैक भी कार्यकारी पैनल के सदस्य हैं।
कांग्रेस ने इसी के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के लिए वाररूम प्रमुखों की नियुक्ति की है। सी वी चंद रेड्डी को महाराष्ट्र, नवीन शर्मा को हरियाणा और गोकुल बुटैल को जम्मू-कश्मीर के लिए वाररूम का प्रमुख बनाया गया है।शशिकांत सेंथिल पहले की तरह राष्ट्रीय वार रूम के प्रमुख की भूमिका निभाते रहेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)