
तमिलनाडु फील्ड असिस्टेंट भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
MRB Field Assistant Recruitment 2025: तमिलनाडु में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड तमिलनाडु ने फील्ड असिस्टेंट के कुल 41 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के लिए mrb.tn.gov.in पर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों को मेडिकल फील्ड में काम करना है उनके लिए यह खास अवसर हो सकता है जहां पर भविष्य में कई संभावनाएं मिलेंगी।
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित पद के अनुसार 12वीं की डिग्री के साथ एक साल का सर्टिफिकेट इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को सैलरी पे लेवल 5 के अनुसार 18200 रुपए से 67100 रुपए तक प्रतिमाह दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है। जिसमें सामान्य वर्ग के लोगों को 600 रुपए और अन्य वर्ग के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- DRDO में 764 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर, कौन कर सकता है अप्लाई, यहां जानें
इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।






