
नौकरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
UPSC GI Examiner Vacancy: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स में ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) एग्जामिनर पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसके अलावा आयोग ने 2 डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस तरह यूपीएससी द्वारा कुल 102 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2026 तय की गई है। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के भीतर आने वाले उम्मीदवार यूपीएससी के भर्ती पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसके बाद लिखित मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंत में मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इस पद पर मासिक वेतन 56100 रुपए प्रति माह है और कुल मासिक वेतन भत्ते सहित करीब 1 लाख रुपए से 1 लाख 52 हजार रुपए तक हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- BHU में शिक्षकों के पदों पर भर्ती का ऐलान, जानें सैलरी और आखिरी तारीख
यह भर्ती बौद्धिक संपदा कानून व परीक्षा सुधार जैसे विशेष क्षेत्रों के लिए है। ट्रेड मार्क्स एवं जीआई एग्जामिनर के 100 पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून की डिग्री या संबंधित योग्यता आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 से होगी। डिप्टी डायरेक्टर पद पर योग्यता अधिसूचना के अनुसार होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद फॉर्म भरें। अब दस्तावेज अपलोड करें और सभी चीजों को चेक कर लें। अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।






