
जॉब (सौ. फ्रीपिक)
NFSU Recruitment 2025 Notification: सरकारी नौकरी करने का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। नेशनल फॉरेंसिक साइंटिफिक यूनिवर्सिटी (NFSU) ने साइंटिफिक ऑफिसर और लेबोरेटरी असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट nfsu.ac.in पर जाकर विजिट करें।
राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ने 18 दिसंबर 2025 ने तीन भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसमें कुल 52 पद खाली हैं। गैर शैक्षणिक, पुस्तकालय विभाग और तकनीकी पद इसमें शामिल हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 18 जनवरी 2026 तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
इस भर्ती में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को संबंधित पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक अनुभव से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। भारत सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले सीबीटी या ऑफलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सामान्य ज्ञान से जुड़ी प्रश्न होंगे। प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों के व्यावहारिक कौशल का मूल्यांकन होगा। इसके बाद इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। अंत में चिकित्सा परीक्षण होगा।
यह भी पढ़ें:- PGCIL में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 31 दिसंबर से पहले करें आवेदन
आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। जहां पर भर्ती से जुड़ी जानकारी दी गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें ताकि अंतिम समय में तकनीकी समस्या से बच सकें।






