
बिहार भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
BTSC Pump Operator Bharti 2025: बिहार में तकनीकी सेवा आयोग ने पंप ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत 191 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बीटीएससी पंप ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 191 पद भरे जाएंगे। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 77 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 19 पद, एससी के लिए 31 पद, एसटी के लिए 2 पद, ईबीसी के लिए 33 पद और बीसी के लिए 23 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा बीसी महिला वर्ग के लिए 6 पद आरक्षित हैं।
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही ITI में मैकेनिक या फिटर ट्रेड की डिग्री वांछनीय मानी जा रही है। जिससे उन्हें चयन में प्राथमिकता मिल सकती है। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा जैसे अन्य मानदंड भी अधिसूचना में विस्तार से दिए गए हैं जिन्हें आवेदकों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा नियमों के अनुसार तय की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क जमा करना होगा जो ऑनलाइन भरा जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता आधार पर मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के जरिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन स्तर 2 दिया जाएगा। जिसके साथ अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे
चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूर्व तैयारी कर लें ताकि बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। अंत में फॉर्म सबमिट करें। यह भर्ती 10वीं/ आईटीआई पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है।






