नई दिल्ली: नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आये है। दरअसल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की ओर जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2023 है।
ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही आवेदन कर सकते है और इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर भर सकते हैं। भर्ती में शामिल होने से पहले योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जांच लें। अब जानते है इस भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन..
आवेदन करने के लिए ‘यहां’ क्लिक करें
बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य है। ऐसे में अब हम आपको आवेदन शुल्क बता देते है। दरअसल जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस+ 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गयी है, यह उम्मीदवार बिना शुल्क जमा किये आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार बीकॉम/ बीबीएम/ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा सहित अन्य योग्यताएं हासिल की हों। इसके अलावा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।