इंडियन आर्मी भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Indian Army Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में भर्ती की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। जहां ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इंडियन आर्मी द्वारा ग्रुप सी के कुल 194 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
इंडियन आर्मी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। अगर आप एससी और एसटी वर्ग से हैं तो आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
इंडियन आर्मी में लोअर डिवीजन क्लर्क, फायरमैन, व्हीकल मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, ट्रेड्समैन मेट, कुक, वॉशर मैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, स्टोर कीपर, इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, दिल्ली पुलिस में 500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
भर्ती प्रक्रिया में चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर ही किया जाएगा। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड जैसे विषयों से 150 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से 10वीं और 12वीं की डिग्री के साथ संबंधित पद के अनुसार योग्यता और डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, सीना 81.5 सेंटीमीटर और वजन 50 किलोग्राम होना चाहिए। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 5200 रुपए से 20200 रुपए प्रति महीना होगी।