असम लोक सेवा आयोग (सौजन्य: सोशल मीडिया)
APSC CCE 2025: असम में सिविल सेवा में जाने के इच्छुक युवाओं के बड़ी खबर है। असम लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड कॉम्पटीटिव एग्जाम 2025 (APSC CCE 2025) का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रतियोगी परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी। मई में परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन 1 के लिए होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सामान्य अध्ययन 2 के लिए होगी।
आयोग की ओर से संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्री) प्रदेश के कुल 35 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में कुल 262 खाली पदों के लिए चयन किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 है। आवेदन के समय प्रतियोगी छात्र अपना परीक्षा केंद्र का ऑप्शन सोच कर भर दें, बाद में सेंटर बदला नहीं जा सकेगा।
15 मई से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
APSC CCE 2025 के लिए कैंडिडेट के एडमिट कार्ड 15 मई को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स की लिस्ट उनके रोल नंबर और ई-प्रवेश प्रमाणपत्रों के साथ आयोग की अधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी। कैंडिडेट 15 मई से वेबसाइट पर जरूरी जानकारियां भर कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने नोटिस जारी किया है कि एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड किए जाएंगे, किसी को भी मैन्युअली डाक से यह नहीं भेजा जाएगा। किसी भी तरह की जानकारी के लिए कैंडिडेट 19 मई से 23 मई 2025 शाम 5 बजे तक cceapsc@gmail.com पर प्रश्न ईमेल कर सकते हैं।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
APSC CCE Prelims 2025 आवेदन के लिए ये लगेगा शुल्क
आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 250 रुपये शुल्क चुकाने होंगे जो कि रजिस्ट्रेशन के समय ऑनलाइन ही देने होंगे। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए यह शुल्क 150 रुपये ही देय होगा। बीपीएल कैटेगरी और दिव्यांग कैंडिडेट (PWD) से संबंधित कैंडिडेट्स को परीक्षा शुल्क के भुगतान में सौ फीसदी छूट दी गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 है।