IB में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2025
IB Junior Intelligence Officer Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। अगर आप इस पद पर भर्ती देख रहे हैं तो अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 27 वर्ष है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर उम्मीदवार 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फिलहाल परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 650 रुपए देना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी और महिला वर्ग के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आईबी में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II भर्ती 2025 के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जो 100 अंकों की रहेगी। इसके अलावा स्किल टेस्ट और इंटरव्यू टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अलावा मेडिकल एग्जामिनेशन भी लिया जाएगा। आईबी ने कुल 394 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो देश की सेवा करना चाहते हैं।
आईबी में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस एल्पीकेशन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त आदि उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री भी स्वीकार की जाती है।
यह भी पढ़ें:- रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, यहां जानें आवेदन का तरीका
आईबी में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन स्तर 4 के अनुसार दिया जाएगा जो 25500 से 81100 रुपए प्रतिमाह होगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।