UP पुलिस एसआई भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दारोगा के लिए आवेदन जल्द बंद होने वाले हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि यूपी पुलिस एसआई के 4543 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। एसआई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है।
यूपी द्वारा सब इंस्पेक्टर के लिए कुल 4242 पद पर भर्ती की जाएगी। सब इंस्पेक्टर महिला के लिए 106, प्लाटून कमांडर के लिए 135 और एसआई/प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के लिए कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके लिए उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा पास करना होगा। जिसमें जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग के लिए हाइट 16 सेमी और चेस्ट 79-84 सेमी तय की गई है। वहीं एसटी वर्ग के लिए चेस्ट 160 सेमी है। महिला वर्ग के अभ्यर्थी के लिए चेस्ट 152 सेमी और वजन 40 किलो निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पुरुषों को 4.8 किमी की रेस 28 मिनट और महिलाओं को 2.4 किमी की रेस 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को नियमों के तहत ऊपरी आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- BEML Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 243 पदों पर निकली भर्ती
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा क्योंकि इसके लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा।