(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today Update: भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार, 4 सितंबर को बड़ी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। मार्केट खुलते ही बीएसई सेंसेक्स 546.87 अंक या 0.68 प्रतिशत की उछाल के साथ 81,114.58 अंकों पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई सेंसेक्स 149.80 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,864.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी सेक्टर में हल्की तेजी है और यह इंडेक्स 23 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 6,993 के आसपास कारोबार कर रहा है। पावर सेक्टर भी हरे निशान में नजर आ रहा है। हालांकि, यह कभी भी लाल निशान में जा सकता है। यहा अडानी ग्रीन हल्की तेजी के साथ टॉप पर बनी हुई है। बीएसई सर्विस में भी सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
त्योहारी सीजन से पहले आम आदमी और उद्योग जगत दोनों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। दरअसल, GST काउंसिल की 10 घंटे लंबी मैराथन बैठक में सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर में ऐतिहासिक सुधारों को मंजूरी दी। सभी राज्यों की सहमति से अब सिर्फ दो GST स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेंगे। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इस खबर ने निवेशकों के सेंटीमेंट को पॉजिटिव में बदला दिया है, जिसकी वजह से आज मार्केट तेजी के साथ खुला और अब आगे भी पढ़ रहा हैष इसके पहले गिफ्ट निफ्टी में 165 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी। इंडेक्स 24,977 के लेवल पर चल रहा था।
बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बीते दिन यानी की बुधवार को भी बिकवाल रहे। उन्होंने करीब 4,200 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार सातवें दिन खरीदारी जारी रखी और 2,500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को समर्थन मिला।
ये भी पढ़ें: GST 2.0: कार लेने का ये सही मौका, ₹5 लाख की खरीद पर इतने की बचत, यहां समझें पूरा गुणा-गणित
कुल मिलाकर, GST काउंसिल के बड़े फैसलों से आज बाजार में FMCG, ऑटो, इंश्योरेंस और हेल्थकेयर शेयरों में पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, ग्लोबल संकेत और कमोडिटी मूवमेंट्स भी ट्रेडर्स की रणनीति तय करेंगे।