परम सुंदरी ने 6 दिन में कमाए इतने करोड़
Param Sundari Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ रही है। तुषार जलोटा के डायरेक्शन और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को एक बार फिर गिरावट के साथ सामने आई, लेकिन इसके बावजूद इसने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है।
परम सुंदरी ने ओपनिंग डे पर 7.37 करोड़ की कमाई से शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन 10.07 करोड़ और तीसरे दिन 11.04 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और यह केवल 3.32 करोड़ रुपये कमा पाई। लेकिन पांचवें दिन इसने थोड़ी रिकवरी करते हुए 4.31 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, छठे दिन बुधवार को फिल्म की कमाई फिर से घटी और केवल 2.87 करोड़ रुपये दर्ज किए गए।
इस तरह ‘परम सुंदरी’ की कुल 6 दिन की कमाई 38.98 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह आंकड़ा फिल्म के बजट के हिसाब से संतोषजनक माना जा रहा है, क्योंकि लगभग 60 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 60% से ज्यादा खर्च वसूल कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि ‘परम सुंदरी’ ने केवल छह दिनों में ही जाह्नवी कपूर की पिछली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (35.14 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और अब यह उनकी तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। हालांकि, ‘धड़क’ (73.52 करोड़) और ‘देवरा’ (292.71 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ना अभी इस फिल्म के लिए मुश्किल दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- फहाद अहमद ने उड़ाया स्वरा भास्कर की शक्ल-अक्ल का मजाक, एक्ट्रेस ने दिया तगड़ा जवाब
परम सुंदरी की खासियत इसका संगीत और विजुअल प्रेजेंटेशन है, जो दर्शकों को बांधे हुए है। नॉर्थ-साउथ के कल्चरल कॉन्ट्रास्ट पर बेस्ड यह लव स्टोरी युवा ऑडियंस को खासतौर पर पसंद आ रही है। हालांकि, 5 सितंबर को रिलीज होने वाली ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड की ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ से इसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पूरी लागत वसूल कर पाती है या नहीं। कुल मिलाकर, फिल्म का प्रदर्शन अब तक ठीक-ठाक लेकिन सुरक्षित कहा जा सकता है।