
नीतीश कुमार (डिजाइन फोटो)
पटना: इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में अगर बीजेपी जीत दर्ज करती है तो एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के सीएम की कुर्सी संभालेंगे। शनिवार को इसकी केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री और एनडीए के घटक दल रालोद के मुखिया ने पटना में इस बात पर मुहर लगाई है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को पटना आईआईटी दीक्षांत समारोह में भाग लेने राजधानी पहुंचे। पटना पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है और हम आगे भी इसी राह पर चलते रहेंगे। उन्होंने साफ किया कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखा है या उनके साथ रहे हैं, वे उन्हें छोड़कर नहीं जा सकते।
दिल्ली चुनाव नतीजों से जुड़े एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में माहौल है। फैसला हो चुका है कि बिहार को नीतीश कुमार का नेतृत्व मिल रहा है। उनके मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है। हम भी उसी राह पर चलेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से बिहार की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में है, बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने भी बिहार की तरक्की के लिए खजाना खोल दिया है। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बिजली की गति से काम हो रहा है। चाहे एक्सप्रेस-वे बनाने की बात हो या बिहार में एयरपोर्ट बनाने की, बिहार सरकार और केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है।
राजनीति से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले दिनों बिहार की सियासत में तब भूचाल आ गया था जब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अटल जयंती के मौके पर यह कह दिया था कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब बिहार में बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाएगी। सिन्हा के इस बयान को नीतीश को सीएम पद न देने की तरफ इशारा बताया गया था। हालांकि बाद में विजय कुमार सिन्हा ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि हमारे नेता नीतीश कुमार ही हैं।
आईआईटी दीक्षांत समारोह में शामिल होने और राज्य में शिक्षा व कौशल विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद जयंत चौधरी ने शाम को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी की। मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास को लेकर लगातार चिंतित रहते हैं और वे राज्य के विकास के लिए काम करते हैं।






