सुजुकी स्पेसिया गियर एमपीवी (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने एक नई मल्टी परपज व्हीकल मार्केट में उतार दी है। सुजुकी की स्पेसिया गियर एमवीपी जल्द ही भारतीय मार्केट में धमाल मचा सकती है। भारत में लॉन्चिंग की डेट बताएं इससे पहले आपको हम इस कार से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं। क्योंकि फीचर्स पसंद आए तभी लॉन्च डेट जानने का फायदा है। वरना चाहे आज लॉन्च हो जाए या 10 साल बाद क्या फर्क पड़ता है।
सुजुकी की ये नई कार Suzuki Spacia Gear MPV भारत में मौंजूद रेनॉल्ट ट्राइबर और किया करेंस जैसी कारों को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। कार को इतने शानदार फीचर्स से लैस किया गया है कि आप जानकर इसके जल्द से जल्द लॉन्च होने की कामना करने लगेंगे।
सुजुकी स्पेसिया गियर एमवीपी का डिजाइन स्पेसिया पापा बोकू किचन के कॉन्सेप्ट से प्रेरित माना जा रहा है। वहीं कंपनी कार में एलईडी प्रोजक्टर हेडलाइट्स के साथ राउंड शेप इंडिकेटर दिए हैं जो इसके लुक को बेहतरीन बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें फॉग लाइट्स भी दी गई हैं।
सुजुकी स्पेसिया गियर एमवीपी ADAS सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्किड प्लेट ट्रिम्स और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इस फैमिली कार में ब्लैक पिलर के साथ ब्लैक रूफ भी दिया है। इतना ही नहीं ब्लैक डोर हैंडल के जरिए कार में ORVMs भी दिए गए हैं।
पॉवर और इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 660 सीसी का दमदार 3 सिलेंडर इंजन का उपयोगा किया है। जो कि 80 पीएस की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करता है। साथ ही इसमें कंपनी ने 2व्हील ड्राइव और 4व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया है। जिससे आपको ड्राइविंग में भी वैराइटी मिल सके।
यह भी पढ़ें:- मिनी इंडिया ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन कारें, लग्जरी के साथ फीचर्स का बेजोड़ कॉम्बिनेशन
एमपीवी स्पेसिया गियर में सुजुकी ने एक बड़ा ग्लास स्पेस भी उपलब्ध कराया है जिसकी मदद से ड्राइवर बहतरीन व्यू मिलता है। इतना ही नहीं इसमें वाटर-रेपेलेंट फैब्रिक्स दिए गए हैं। वहीं बात करें कार के अंदर स्पेस की तो नाम के मुताबिक स्पेसिया में आपको बेहतरीन स्पेस मिलता है।
सुजुकी ने फिलहाल जापान में इस कार को उतार दिया है। वहीं भारत के लिए बात करें तो कहा जा रहा है कि कंपन स्पेसिया पर आधारित एक नई एमवीपी तैयार कर रही है। जिसमें सारे फीचर्स सेम स्पेसिया गियर एमवीपी जैसे होंगे लेकिन उस थोड़ा बड़ा और भड़काऊ बनाया जाएगा। क्योंकि जापान में छोटी कारें ज्यादा पसंद की जाती हैं और इंडिया में बड़ी।