मिनी एस और मिनी कंट्रीमैन ईवी (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अगर आप लग्जरी कारों के शौकीन हैं। तो मिनी इंडिया ने आपके लिए एक नहीं बल्कि दो नए ऑप्शन्स मार्केट में उतार दिए हैं। यहां पर हम आपको इन दोनों गाड़ियों की डीटेल में जानकारी दे रहे हैं जिससे खरीदने से पहले इनमें से कौन सी बेहतर रहेगी इसके चुनाव में आपको किसी भी तरह का सरदर्द न लेना पड़े।
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने हाल ही में देश में अपनी दो नई कारें लॉन्च की हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई MINI Cooper S और एक ऑल-इलेक्ट्रिक MINI Countryman लॉन्च की है। इन गाड़ियों को देश में अधिकृत MINI डीलरों से खरीदा जा सकता है। साथ ही लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इन कारों को बुक कर सकते हैं।
मिनी की इस कार में कंपनी ने छोटा बोनट के साथ लंबा व्हीलबेस और बड़े पहिए दिए हैं। इसके अलावा कार की बॉडी और विंडो एरिया बेहद आकर्षक है और इसे देखते ही आप मिनी कूपर कार को पहचान जाएंगे। MINI कार का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। साथ ही इसमें 240 mm का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो गोल आकार का है। साथ ही इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अब इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें मिनी ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 204 HP की अधिकतम शक्ति के साथ 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार यह कार मात्र 6.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके साथ ही कार की टॉप स्पीड 242 किलोमीटर प्रति किलोमीटर भी है।
कंपनी ने मिनी की इस इलेक्ट्रिक कार में 150 kW का बैटरी पैक दिया है। यह इंजन 204 HP की अधिकतम शक्ति के साथ 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार यह कार 8.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। साथ ही यह कार 462 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
अब इन गाड़ियों के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इनमें क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंट, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग, एयरबैग, ब्रेक असिस्ट और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं। वहीं कंपनी दोनों गाड़ियों पर दो साल की वारंटी भी दे रही है, जो इस बात पर निर्भर करती है कि कार कितने किलोमीटर चलती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिनी कूपर एस 2024 की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 44.90 लाख रुपये रखी है। साथ ही कंपनी ने इसे 10 अलग-अलग रंगों में बाजार में उतारा है। दूसरी ओर, मिनी कूपर ऑल-इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये रखी गई है। साथ ही इसे कंपनी ने 9 अलग-अलग रंगों के साथ पेश किया है।