File Photo
-सीमा कुमारी
दुनियाभर में जो भी फल सबसे ज़्यादा हेल्दी माने जाते हैं, उनमें केला सबसे सिंपल फ्रूट है. बाकी फलों को तो एक बार पानी से धोने की भी ज़रूरत पड़ती है, लेकिन केला मोटी पर्त वाले छिलके से पैक होता है, इसलिए इसे धोने की ज़रूरत नहीं, बस सिंपल छीलिए और खाइए. केला खाने वालों का एनर्जी लेवल साधारण व्यक्ति से अधिक होता है. एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही केले में विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है.
एनर्जी से भरपूर होने के कारण एथलीट प्रतिदिन केले का सेवन अवश्य करते हैं. वहीं कुछ लोगों में ग़लतफहमी होती है, कि केले के सेवन से इंसान मोटा हो जाता है. केले के सेवन के साथ वर्कआउट करना ज़रूरी होता है. यदि आप वर्कआउट कम और केले का सेवन तय मात्रा से ज़्यादा करते हैं, तो आपके शरीर पर चर्बी बढ़ सकती है.
चलिए जानते हैं केले खाने के कुछ फायदे: