मुंबई में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी (pic credit; social media)
Maharashtra News: गणेशोत्सव का समापन नजदीक है और अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए बीएमसी और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं की कमान संभाल ली है। शनिवार को होने वाले विसर्जन के लिए शहरभर में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं।
बीएमसी के अनुसार, इस वर्ष लगभग 70 प्राकृतिक और 290 कृत्रिम तालाबों में प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई है। लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए 10 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस बल, लाइफगार्ड और मेडिकल टीम भी समुद्री तटों पर मौजूद रहेगी।
समुद्र तटों पर 2,178 लाइफगार्ड, 56 मोटरबोट और 129 वॉच टावर तैनात किए गए हैं। चौपाटी पर रेत में वाहन न फंसें, इसके लिए 1,175 स्टील प्लेट बिछाई गई हैं। छोटे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 66 जर्मन राफ्ट भी उपलब्ध कराए गए हैं। निर्माल्य संग्रहण के लिए 594 कलश और 307 वाहन तैयार किए गए हैं। साथ ही 42 क्रेन, 287 स्वागत कक्ष और 236 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं। 115 एम्बुलेंस और 6,188 पलहलाइट्स के साथ 138 सर्चलाइट्स रोशनी का इंतजाम करेंगी।
लोग अपने घर के पास कृत्रिम तालाबों की जानकारी बीएमसी की वेबसाइट या क्यूआर कोड स्कैन कर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं समुद्री किनारों पर “ब्लू बटन जेलीफिश” और “स्टिंग रे” से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह 11.09 बजे समुद्र में 4.20 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। शाम 5.13 बजे निम्न ज्वार और रात 11.17 बजे फिर से ऊंचा ज्वार आएगा। अगले दिन सुबह भी ज्वार-भाटा का असर रहेगा। मुंबईकरों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित तरीके से विसर्जन करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।