ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो-सोशल मीडिया)
West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final: दलीप ट्रॉफी से बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। महाराष्ट्र के कप्तान और वेस्ट जोन के भरोसेमंद खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंट्रल जोन के खिलाफ शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।
वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने मध्यक्रम में पारी को संभाला और शतक लगाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। चाय के समय तक गायकवाड़ ने 157 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके के साथ नाबाद 121 रनों की पारी खेली। चायकाल तक वेस्ट जोन ने 58 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए।
नंबर-4 पर उतरे गायकवाड़ ने आर्या देसाई के साथ 82 रनों की साझेदारी की। इस दौरान आर्या 39 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और एक छोर संभाले रखा। वहीं उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 45 रनों की साझेदारी की। अय्यर 25 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शम्स मुलानी और तनुष कोटियान के खेल को आगे बढ़ाया और अपना शतक पूरा किया।
इस शतक के साथ ही गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 8वां शतक पूरा किया। उनके नाम पर 14 अर्धशतक भी हैं। 39 फर्स्ट क्लास मुकाबले में गायकवाड़ ने 41 से ज्यादा की औसत से 2700 से ज्यादा रन बनाए हैं। गायकवाड़ ने भारत के लिए अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वहीं उन्होंने 6 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है।
यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, IPL में किया अजब-गजब कारनामा
बेंगलुरु के बीसीसीआई सीओई ग्राउंड-2 में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट महज 10 के स्कोर पर गिर गया। जिसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। यशस्वी जायसवाल 4 और हार्विक देसाई 1 रन बनाकर वापस लौट गए। सेंट्रल जोन के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए। उसके अलावा हर्ष दुबे ने 1, सरांश जैन ने 1 और दीपक चाहर ने 1 विकेट चटकाए।