अहमद शरीफ चौधरी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रवैया अपनाया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।
इसी बीच, पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी। स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर भारत ने संघर्षविराम के नियमों का उल्लंघन किया, तो पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बेहद कठोर होगी।
जनरल चौधरी ने यह भी कहा कि अमेरिका जैसे देश अच्छी तरह जानते हैं कि भारत की मंशा क्या है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कश्मीर का मुद्दा पहले सुलझना चाहिए, जो विभाजन के समय से ही विवाद में है। उनके अनुसार, यह मसला कश्मीर के लोगों की इच्छा और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप हल किया जाना चाहिए।
अहमद शरीफ चौधरी ने चेतावनी दी कि जो कोई भी हमारी सीमाओं का उल्लंघन कर देश की एकता और अखंडता को चुनौती देगा, उसे कठोर और बेहद सख्त जवाब दिया जाएगा। इससे पहले भी पाकिस्तान के कई सैन्य अधिकारी भारत को धमका चुके हैं, और वहां के नेता भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं।
सीजफायर पर मंडरा रहा खतरा! बिलावल भुट्टो की बेचैनी बढ़ी, शहबाज शरीफ बोले- हम तैयार हैं…
गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांति वार्ता की इच्छा जताई है। हालांकि, पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वह पहले भारत में आतंकवादी हमले करवाता है और फिर बातचीत की पेशकश करता है। अमन की बातें करने के साथ-साथ वह अक्सर भारत को युद्ध की धमकियां भी देता है, जिससे उसकी मंशा पर हमेशा से सवाल उठते आ रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाक में पल रहे आतंकियों को कड़ा जवाब दिया था। इस अभियान में भारतीय सेना ने कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम रही। भारत ने भी पलटवार करते हुए पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और उसे भारी नुकसान पहुँचाया, जिसे पाकिस्तान ने खुद भी स्वीकार किया। इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की घटनाएँ जारी रहीं, लेकिन भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया।