आसिम मुनिर (फोटो- सोशल मीडिया)
Munir Threatened India Nuclear War: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर गए हैं। यहां मुनीर ने एक कार्यक्रम में भारत की जमकर आलोचना करते हुए परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी तक दे दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत के साथ युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा महसूस हुआ, तो वह पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंकने से पीछे नहीं हटेगा।
मुनीर ने कहा, “हम एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगेगा कि हम हार रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को साथ लेकर नीचे जाएंगे।” यह पहली बार है कि किसी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने अमेरिकी सरजमीं से इस तरह की परमाणु धमकी दी है।
आसिम मुनीर ने भारत पर सिंधु जल संधि के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भारत ने जल प्रवाह में रुकावट डाली, तो पाकिस्तान में करोड़ों लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर भारत कोई नया बांध बनाएगा, तो हम उस पर दस मिसाइलें मारकर उसे खत्म कर देंगे। सिंधु नदी किसी एक देश की जागीर नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह।” मुनीर के इस बयान ने दोनों देशों की रिश्तों में तनाव बढ़ने की आशंका है।
मुनीर ने भारत को सुझाव दिया कि उसे अपनी युद्ध में हुई क्षति को स्वीकार कर खेल भावना का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान पूर्वी भारत से हमला शुरू करेगा जहाँ भारत की कई महत्वपूर्ण संपत्तियाँ स्थित हैं और फिर पश्चिम की ओर अग्रसर होगा। एक रूपक के माध्यम से अपनी बात समझाते हुए उन्होंने भारत की तुलना एक चमचमाती मर्सिडीज कार से की, जबकि पाकिस्तान को बजरी से लदे एक डंप ट्रक जैसा बताया। उन्होंने पूछा कि जब यह ट्रक उस कार से टकराएगा, तो नुकसान किसका होगा?
यह भी पढ़ें: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, सेना को मिली स्वतंत्र आजादी रंग लाई
मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो इस्लामी कलिमा के आधार पर स्थापित हुआ है, और इसी कारण अल्लाह उसे भरपूर ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों से नवाजेगा। उन्होंने पाकिस्तान की तुलना मदीना से की। उस स्थान से जहाँ पैगंबर मुहम्मद ने इस्लामी शासन की नींव रखी थी और कहा कि पाकिस्तान को भी वैसा ही आशीर्वाद मिलेगा। इसके अलावा मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शांति को लिए नोबेल पुरस्कार के नांकित किए जाने के लेकर खुशी जताई।