हादसे वाली जगह की तस्वीर, (सो. सोशल मीडिया)
New York Bus Accident: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक भयानक बस दुर्घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। बस में कुल 54 यात्री सवार थे, जिनमें कई भारतीय भी शामिल थे। यह बस नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही थी, तभी पेमब्रोक इलाके में इंटरस्टेट-90 (I-90) हाईवे पर बस पलट गई। प्रांतीय पुलिस प्रमुख आंद्रे रे ने हादसे की जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रे ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बस चालक का ध्यान भटकने के कारण हादसा हुआ और बस नियंत्रण खोकर पलट गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चालक का ध्यान क्यों भटका। रे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों की उम्र एक साल से लेकर 74 साल तक थी। दुर्घटना में कई लोग बस से बाहर जा गिरे, जबकि कुछ लोग अंदर फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।
इस घटना में बताया जा रहा है कि पांच वयस्क यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौभाग्य से, फिलहाल यह प्रतीत होता है कि किसी अन्य व्यक्ति को गंभीर या जानलेवा चोटें नहीं आई हैं। प्रशासन ने दुर्घटना की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि चालक का ध्यान किस कारण भटका और हादसे से पहले बस की गति व उसकी स्थिति क्या थी। इस दुखद घटना ने यात्रियों और उनके परिवारों को गहरा सदमा पहुंचाया है, और संभव है कि भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया जाए।
स्टेट पुलिस के प्रवक्ता ट्रूपर जेम्स ओ’कालाघन ने बताया कि बस में कई बच्चे भी सवार थे और अधिकांश यात्री भारत, चीन और फिलीपींस के मूल के थे। घायल यात्रियों को हेलिकॉप्टर और एम्बुलेंस की मदद से बफैलो के एरी काउंटी मेडिकल सेंटर और आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया।
यह भी पढ़ें:- सात IS आतंकी गिरफ्तार, इराकी खुफिया विभाग का सफल ऑपरेशन, खुलासों ने बढ़ाई चिंता
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक्स पर इस घटना को ‘दुखद दुर्घटना’ बताते हुए कहा कि उनका कार्यालय, पुलिस और स्थानीय अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं। मदीना के पॉवेल स्टीफंस नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क पर टूटे हुए कांच, बिखरे हुए सामान और मलबे के कारण भारी अव्यवस्था देखी गई। हादसे के चलते सड़क को बंद कर दिया गया है और ड्राइवरों को इस मार्ग से गुजरने से बचने की चेतावनी दी गई है। बचाव और सफाई का काम फिलहाल जारी है।