इराकी खुफिया विभाग का सफल ऑपरेशन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Iraq IS Arrests: इराक की सैन्य खुफिया इकाई ने उत्तरी निनवेह प्रांत में कार्रवाई करते हुए सात संदिग्ध आईएस आतंकियों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एजेंसी के मुताबिक, यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना और गहन निगरानी अभियान के बाद की गई। पकड़े गए संदिग्धों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, निनवेह ऑपरेशंस कमांड के मेजर मोआतज अल-लुहैबी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग 2014 में प्रांत पर आईएस के कब्जे के दौरान संगठन से जुड़े थे और तभी से उनकी तलाश की जा रही थी। उनके अनुसार, ये आतंकी लगातार अपने गुटों के साथ सक्रिय रहे और इराकी सुरक्षा बलों तथा आम नागरिकों पर हमलों में शामिल रहे।
हालांकि इराक ने 2017 में आईएस पर आधिकारिक जीत की घोषणा कर दी थी, लेकिन संगठन के बचे हुए सदस्य अब भी शहरों, रेगिस्तानों और दूर-दराज के इलाकों में छिटपुट वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
12 अगस्त को इराकी आतंकवाद-रोधी सेवा (ICTS) ने जानकारी दी थी कि उसके जवानों ने अलग-अलग प्रांतों में चलाए गए अभियानों के दौरान 11 आईएस आतंकवादियों को दबोचा। आईसीटीएस के बयान के अनुसार, खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने निनवेह, किरकुक, सुलेमानियाह और सलाहुद्दीन में सर्च अभियान चलाया और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही, सैनिकों ने आईएस के कई ठिकानों का पता लगाकर उन्हें तबाह कर दिया। कार्रवाई में आतंकियों की सुरंगों और विस्फोटकों से भरी एक गुफा को भी ध्वस्त किया गया। इराक ने 2017 में आईएस पर जीत का ऐलान किया था, लेकिन इसके अवशेष अब भी शहरों, रेगिस्तानी क्षेत्रों और दूर-दराज़ इलाकों में सुरक्षा बलों और आम लोगों पर हमले कर रहे हैं। आईसीटीएस ने बताया कि 23 जुलाई को इराकी सुरक्षा बलों ने छह प्रांतों में चलाए गए विशेष अभियानों में 10 आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:- खामोश कर दी गई शेख हसीना की आवाज! बांग्लादेश में यूनुस सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पूरा मामला
बयान में कहा गया कि दियाला, सलाहुद्दीन, निनवेह, किरकुक, अनबर और सुलेमानियाह प्रांतों में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए अनबर के रेगिस्तानी इलाकों में आईएस के छह ठिकानों को नष्ट किया। आईसीटीएस ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इराक में आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के अपने अभियान को जारी रखेगा।