
करण जौहर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Karan Johar Social Media Break: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं। इंस्टाग्राम हो या एक्स, करण अक्सर अपनी फिल्मों, दोस्तों, निजी पलों और बेबाक विचारों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। लेकिन अब करण जौहर ने ऐसा फैसला लिया है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है। करण ने ऐलान किया है कि वह एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स पर जा रहे हैं और इस दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखेंगे।
करण जौहर ने यह जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स। नो डीएम, नो पोस्ट। यूनिवर्स मुझे ये करने की ताकत दे। करण का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस को जहां उनकी इस पहल की सराहना करते देखा गया, वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि करण के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना आसान नहीं होगा।
डिजिटल डिटॉक्स की घोषणा से ठीक पहले करण जौहर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘राज़ी’ का एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद अचानक सोशल मीडिया ब्रेक का ऐलान करना कई लोगों के लिए हैरानी भरा रहा। करण जौहर न सिर्फ फिल्मों के प्रमोशन बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं।
हाल ही में करण जौहर ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ और सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की जमकर तारीफ की थी। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर करण ने लिखा था कि लगातार दो बड़ी हिंदी फिल्मों की सफलता यह साबित करती है कि हिंदी सिनेमा फिर से मजबूत वापसी कर रहा है। उनके मुताबिक, जब फिल्में दर्शकों से इमोशनल जुड़ाव बनाती हैं, तब वे हर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर हाल ही में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ एक स्पेशल सेशन में नजर आए थे, जहां उन्होंने रानी के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इसके अलावा करण कई प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। डिजिटल डिटॉक्स के इस फैसले को मानसिक शांति और खुद के लिए समय निकालने की दिशा में एक पॉसिटिव कदम माना जा रहा है।






