एपस्टीन की पार्टी में पत्नी मेलानिया के साथ डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Jeffrey Epstein Case: अमेरिकी बिजनेसमैन और अय्याश जेफरी एपस्टीन केस राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए गले की हड्डी बन गया है। जनता ट्रंप पर लगातार आरोप लगा रही है कि वो इसलिए एपस्टीन की मौत से जुड़े फाइल को सार्वजानिक नहीं कर रहे हैं क्योंकि उसमें उनका और उनके दोस्तों का नाम भी शामिल है। लेकिन इसी बीच खुलासा हुआ है कि एपस्टीन के रिश्ते सिर्फ ट्रंप से ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप से भी थे।
ये खुलासा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफी लिखने वाले माइकल वॉल्फ ने किया है। वॉल्फ ने दावा किया है कि मेलानिया एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थी और उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था। इस खुलासे के बाद से ही अमेरिका के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। लोग ये कहने लगे हैं कि ट्रंप अपनी नही, पत्नी मेलानिया को बदनामी से बचाने के लिए एपस्टीन फाइल को सार्वजानिक नहीं कर रहे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर और Fire and Fury किताब के लेखक माइकल वॉल्फ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि मॉडलिंग एजेंसी ID Models के फाउंडर पाओलो जैम्पोली ने मेलानिया की मुलाकात ट्रंप से करवाई थी। वॉल्फ के मुताबिक, पाओलो ने ही मेलानिया को अमेरिका शिफ्ट होने में मदद की थी। यह मुलाकात साल 1998 में हुई थी। एक मॉडल एजेंट के जरिए मेलानिया पहले पाओलो से मिलीं, और फिर पाओलो के जरिए उनकी ट्रंप से जान-पहचान हुई। वॉल्फ का यह भी कहना है कि जेफरी एपस्टीन भी मेलानिया को अच्छी तरह जानते थे।
इससे पहले भी इस तरह के कई रिपोर्ट अमेरिकी मीडिया में कोहराम मचा है। जिसमें ये दावा किया गया था कि, पाओलो के जेफ्री एपस्टीन और उसकी क्राइम पार्टनर गिसलेन मैक्सवेल से संबंध थे। हालांकि मेलानिया इस तरह के दावे को सिरे से खारिज कर दिया था, कि एपस्टीन की वजह से उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई थी। उन्होंने बताया कि ट्रंप और उनकी मुलाकात सबसे पहले न्यूयॉर्क के किट कैट क्लब में हुई थी।
ये भी पढ़ें: ‘मैं मर चुकी थी…’ यमराज को चकमा देकर लौटी महिला, सच्चाई सुनकर कांप उठे लोग
जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी निवेशक और अपराधी था। वह यौन अपराधों, विशेषकर नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और तस्करी के आरोपों में फंसा। 2019 में जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हुई। उसकी साजिश में कई प्रभावशाली लोग भी जुड़े थे।