चौथी बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर केपी शर्मा ओली को पीएम मोदी ने बधाई दी
काठमांडू/नई दिल्ली: सीपीएन-यूएमएल यानी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने आज चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने ओली को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर और शपथ ग्रहण के लिये बधाई दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया- हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
ओली ने सरकार बनाने का पेश किया था दावा
बता दें कि राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से 14 जुलाई की शाम को जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार शाम नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया गया था। ओली का सोमवार यानी आज 11 बजे उनका शपथ ग्रहण था। 12 जुलाई को प्रचंड की सरकार गिरने के बाद ओली ने उसके अगले दिन सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से बहुमत का दावा पेश किया था।
ये भी पढ़ें: नेपाल में केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री बनने से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा
तीन बार और साढ़े चार साल पीएम रहे ओली
केपी शर्मा ओली भले ही ये चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। लेकिन अब तक एक बार भी पांच साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर सके हैं। यही नहीं ओली के तीनों बार के कार्यकाल को भी मिला लिया जाए तो जो कायदे से पांच साल का कार्यकाल होता है उतने भी समय के प्रधानमंत्री नहीं रहे। वैसे बता दूं ओली तीन बार के कार्यकाल में कुल साढ़े चार साल तक प्रधानमंत्री रहे। 2015 में 10 महीने, 2018 में 40 महीने और 2021 में तीन महीने तक यानी कुल मिलाकर साढ़े चार साल तक ओली नेपाल के प्रधानमंत्री रहे।
ओली का भारत से कैसा है संबंध
केपी शर्मा ओली नेपाल के प्रो चाइना वाले नेता माने जाते हैं। अबकी बार ओली सरकार में नेपाली कांग्रेस भी शामिल है। इस पार्टी का संबंध भारत से अच्छा है। नेपाली कांग्रेस डिप्लोमेसी के जरिए समस्या का समाधान ढूंढने पर जोर देती है। ऐसे में नई सरकार भारत के साथ रिश्ते में अधिक बदलाव कर पाएगी इसकी संभावना कम है।