भारतीय हॉकी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Hockey Asia Cup, IND vs MAL Super-4: बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराकर जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए शुरुआती झटका लेकर आए मलेशियाई गोल को मात दी और मजबूत वापसी की।
सुपर-4 के इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मलेशिया ने मैच के महज दूसरे ही मिनट में गोल दागकर बढ़त बना ली। हालांकि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुरंत ही पलटवार कर दिया। 17वें मिनट में मनप्रीत सिंह ने गोल दागकर मैच को बराबर कर दिया।
उसके बाद से भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 19वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल मारकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद 24वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने तीसरा गोल दागकर मेजबान टीम को 3-1 की मजबूती से आगे बढ़ा दिया। पहले हाफ में भारत की आक्रामक रणनीति और तीव्र खेल ने मलेशिया को दबाव में रखा।
उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार दबदबा बनाए रखा। मैच के 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए भारतीय टीम ने एक और गोल दागा। पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बाद भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद ने चौथा और निर्णायक गोल किया। इस गोल के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली और तीन गोल का बढ़त भी बना लिया।
यह भी पढे़ं: भारत और दक्षिण कोरिया का सुपर 4 मैच ड्रॉ, एशिया कप हॉकी में बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला
अंत में भारतीय टीम इस मुकाबले को 4-1 से जीतने में कामयाब रही। भारतीय टीम के आगे मलेशिया का खेल पूरी तरह से फीका दिखा। इस जीत के साथ भारत ने सुपर 4 चरण में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। शनिवार को भारत सुपर 4 के अंतिम मैच में चीन से भिड़ेगा। इससे पहले बुधवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
भारत की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने खेल से दर्शकों को प्रभावित किया है और मलेशिया पर मिली इस बड़ी जीत से टीम के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है। टीम की यह जीत न केवल अंक तालिका में महत्वपूर्ण है, बल्कि आगामी मुकाबलों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश है।