बेंजामिन नेतन्याहू, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
यरुशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने मंगलवार को सीरिया से लगे बफर जोन का दौरा किया। नेतन्याहू, सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के बेदखल होने के बाद पिछले कुछ दिनों में इजराइल द्वारा कब्जा किए गए बफर जोन में सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इजरायल के किसी नेता ने सीरियाई क्षेत्र में पहली बार प्रवेश किया है।
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायल ने सीरिया पर भारी बम गिराया। इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि इसे 500 मीटर से भी अधिक दूरी तक महसूस किया जा सका। सीरिया के तटीय टार्टस क्षेत्र में हुए विस्फोट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें आग का एक बड़ा नारंगी गोला दिखाई दे रहा था। उसके बाद उसकी आवाज आ रही थी।
मेल ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विस्फोट की जगह से 820 किलोमीटर दूर स्थित मैग्नेटोमीटर द्वारा इसका पता लगाया गया था।
820 KM दूर मैग्नेटोमीटर द्वारा लगया गया पता
सीरिया के तटीय टार्टस क्षेत्र में हुए विस्फोट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें आग का एक बड़ा नारंगी गोला दिखाई दे रहा था और उसके बाद उसकी आवाज़ आ रही थी। मेलऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विस्फोट स्थल से 820 किलोमीटर दूर स्थित मैग्नेटोमीटर द्वारा इसका पता लगाया गया था।
Israel Syria War: इजरायल ने सीरिया पर की बमबारी, भूकंप जैसी शुरू हुई गतिविधियां
सैन्य ठिकानों को बनाया जा रहा निशाना
इसने भूकंपीय सेंसर पर 3.0 की तीव्रता मापा गया। कुछ ऑनलाइन पोर्टलों का मानना है कि बम का विस्फोट इतना बड़ा इसलिए हुआ क्योंकि बम हथियारों के भंडार पर फटा था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि इजरायल हवाई हमलों की एक लहर चला रहा है। जिसमें सीरिया में पूर्व सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें हवाई रक्षा स्थल और मिसाइल गोदाम शामिल हैं।