
महिला प्रीमियर लीग 2026 MI vs RCB WPL, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Women’s Premier League 2026: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की भव्य शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रोमांच अपने चरम पर था, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर जीत दर्ज की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी रही और उन्होंने पावरप्ले में ही अमेलिया केर (4) का विकेट गंवा दिया।
हालांकि, सजीवन सजना ने 25 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को संभाला। निकोला कैरी ने भी 29 गेंदों में 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया।
RCB की ओर से नादिन डी क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा श्रेयंका पाटिल और लॉरेन बेल ने भी विकेट लिए।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को कप्तान स्मृति मंधाना (18) और ग्रेस हैरिस (25) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और एक समय उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। मैच अंत में बेहद फंस गया था, लेकिन नादिन डी क्लर्क ने अपनी सूझबूझ भरी पारी से मैच का रुख बदल दिया और अंतिम गेंद पर टीम को जीत दिला दी।
मैच से पहले स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु ने प्रेरणादायक स्पीच दी। वहीं, यो यो हनी सिंह और जैकलीन फर्नांडिज ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मैच के लिए आरसीबी ने अपनी प्लेइंग-11 में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया, जिनमें लॉरेन बेल, ग्रेस हैरिस, नादिन डिक्लर्क और लिन्से स्मिथ के नाम प्रमुख रहे। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को झटका लगा, क्योंकि हेली स्मिथ बीमारी के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकीं। मुंबई की टीम ने विदेशी खिलाड़ियों के रूप में नेट साइवर-ब्रंट, एमेलिया केर, शबनम इस्माइल और निकोला कैरी को मैदान में उतारा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11 में कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, विकेटकीपर ऋचा घोष, राधा यादव, नादिन डिक्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ और लॉरेन बेल शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें:- इंग्लैंड की हार के बाद ECB गंभीर, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बदलाव होंगे; रिचर्ड गोल्ड का बड़ा दावा
वहीं मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी की। उनके साथ नेट साइवर-ब्रंट, विकेटकीपर जी कमलिनी, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना और सैका इशाक को टीम में जगह मिली।






