इजरायल ने सीरिया पर की बमबारी
यरूशलम: कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायल ने सीरिया पर भारी बम गिराया। इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि इसे 500 मीटर से भी अधिक दूरी तक महसूस किया जा सका। सीरिया के तटीय टार्टस क्षेत्र में हुए विस्फोट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें आग का एक बड़ा नारंगी गोला दिखाई दे रहा था। उसके बाद उसकी आवाज आ रही थी।
मेल ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विस्फोट की जगह से 820 किलोमीटर दूर स्थित मैग्नेटोमीटर द्वारा इसका पता लगाया गया था।
820 KM दूर मैग्नेटोमीटर द्वारा लगया गया पता
सीरिया के तटीय टार्टस क्षेत्र में हुए विस्फोट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें आग का एक बड़ा नारंगी गोला दिखाई दे रहा था और उसके बाद उसकी आवाज़ आ रही थी। मेलऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विस्फोट स्थल से 820 किलोमीटर दूर स्थित मैग्नेटोमीटर द्वारा इसका पता लगाया गया था।
What kind of weapons is Israel using to bomb Syria right now?! pic.twitter.com/xUs5tEBW6N
— Suppressed News. (@SuppressedNws) December 15, 2024
सैन्य ठिकानों को बनाया जा रहा निशाना
इसने भूकंपीय सेंसर पर 3.0 की तीव्रता मापा गया। कुछ ऑनलाइन पोर्टलों का मानना है कि बम का विस्फोट इतना बड़ा इसलिए हुआ क्योंकि बम हथियारों के भंडार पर फटा था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि इजरायल हवाई हमलों की एक लहर चला रहा है। जिसमें सीरिया में पूर्व सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें हवाई रक्षा स्थल और मिसाइल गोदाम शामिल हैं।
इस तरह के हमलों के अलावा इजरायल ने रविवार को कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर अपनी आबादी को दोगुना करने पर भी सहमति जताई, जबकि कहा कि एक सप्ताह पहले राष्ट्रपति बशर अल-असद को हटाने वाले विद्रोही नेताओं के उदारवादी स्वर के बावजूद सीरिया से खतरा बना हुआ है।