
रजा पहलवी ने ट्रंप से की अपील, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Reza Pahlavi Donald Trump: ईरान में भड़की विरोध प्रदर्शनों की आग और सरकार के कड़े रुख के बीच निर्वासित नेता रजा पहलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा संदेश भेजा है। पहलवी ने कहा है कि ईरान में हालात बेकाबू हो चुके हैं और अब वह वक्त आ गया है जब अमेरिका को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
रजा पहलवी ने ईरान की भयावह स्थिति का वर्णन करते हुए बताया कि देश में वर्तमान में न तो इंटरनेट काम कर रहा है और न ही लैंडलाइन फोन की सुविधा उपलब्ध है। पूरी दुनिया से कटे हुए ईरानी नागरिक सड़कों पर केवल गोलियों की बौछार का सामना कर रहे हैं। प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इंटरनेट बंद होने से विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
पहलवी ने डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वे इस स्थिति को मूकदर्शक बनकर न देखें। उन्होंने सीधे तौर पर ट्रंप से ‘सहयोग और ऐक्शन’ की मांग करते हुए कहा कि ईरानी जनता को अब विदेशी समर्थन की सख्त जरूरत है। उनका मानना है कि ट्रंप का हस्तक्षेप इस समय ईरान के भविष्य को बदल सकता है।
विरोध प्रदर्शनों के बीच एक भावुक कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक ईरानी महिला मुंह से खून उगलते हुए प्रदर्शन कर रही है और नारेबाजी कर रही है। उसने गुस्से में कहा, “मैं 47 साल से मर चुकी हूं,” जो यह दर्शाता है कि वहां की जनता दशकों से जारी दमन से कितनी तंग आ चुकी है।
यह भी पढ़ें:- कैरेबियन सागर में US की बड़ी कार्रवाई; ट्रंप की सेना ने जब्त किया पांचवां तेल टैंकर, वेनेजुएला की घेराबंदी तेज
ईरान में जारी यह संकट केवल आंतरिक नहीं रह गया है। एक तरफ जहां रजा पहलवी ट्रंप से दखल की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई इसे अमेरिका की साजिश बता रहे हैं। इसके अलावा, इसी क्षेत्र में हिजबुल्लाह से हथियार छीनने की कोशिशें और इजरायल-पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग ने भी स्थिति को और जटिल बना दिया है।






