
ब्रिटेन और फ्रांस की सीरिया के पलमायरा में ISIS के अंडरग्राउंड ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (सोर्स-सोशल मीडिया)
UK France Joint Air Strikes Syria: आतंकी संगठन ISIS के बढ़ते खतरों को देखते हुए ब्रिटेन और फ्रांस की वायुसेना ने सीरिया में एक बड़ा संयुक्त सैन्य अभियान चलाया है। ऐतिहासिक शहर पलमायरा के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में छिपे आतंकियों के अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाकर यह विनाशकारी एयर स्ट्राइक की गई।
इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आतंकियों के उस सुरक्षित नेटवर्क को ध्वस्त करना था, जिसका उपयोग वे हथियारों और विस्फोटकों के भंडारण के लिए कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने आतंकी संगठन की कमर तोड़ दी है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति मित्र देशों के संकल्प को फिर से दोहराया है।
ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स (RAF) के टाइफून FGR4 लड़ाकू विमानों ने फ्रांसीसी वायुसेना के साथ मिलकर इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। हमले के दौरान अत्याधुनिक ‘Paveway IV’ गाइडेड बमों का सटीक इस्तेमाल किया गया ताकि पहाड़ों के नीचे बनी गहरी सुरंगों और ठिकानों को पूरी तरह नष्ट किया जा सके। विमानों को हवा में ईंधन भरने वाले ‘वॉयेजर टैंकर’ से महत्वपूर्ण सपोर्ट मिला, जिससे वे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम रहे।
खुफिया रिपोर्टों के अनुसार पलमायरा के पास मौजूद यह अंडरग्राउंड अड्डा ISIS के लिए एक महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक हब के रूप में काम कर रहा था। यहां भारी मात्रा में विस्फोटक और घातक हथियार जमा किए गए थे, जिनका उपयोग भविष्य में बड़े हमलों के लिए किया जाना था। सैन्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह इलाका नागरिक आबादी से काफी दूर था, जिसके कारण हमले में किसी भी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने इस सफल ऑपरेशन के बाद कहा कि यह एयर स्ट्राइक ISIS की हिंसक विचारधारा को जड़ से मिटाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने मित्र देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही और इस मिशन में शामिल सैनिकों के साहस की जमकर सराहना की। ब्रिटेन ने साफ कर दिया है कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार है।
यह भी पढ़ें: ‘बेहद निराश’ हैं इमरान खान, धर्मगुरु मोहम्मद अली मिर्जा ने खोले अदियाला जेल के राज; मचा हड़कंप
साल 2019 में सैन्य रूप से पराजित होने के बावजूद ISIS के छोटे समूह सीरिया के पहाड़ी और रेगिस्तानी इलाकों में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स और फ्रांसीसी विमान लगातार सीरियाई हवाई क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं ताकि आतंक को दोबारा पनपने से रोका जा सके। यह ताजा हमला इसी निरंतर निगरानी और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिसने आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाहों को मिट्टी में मिला दिया है।






