
इजरायल का गाजा पर हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Israel Gaza Attack Latest News In Hindi: गाजा पट्टी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शांति स्थापना के लिए प्रस्तावित 20 सूत्रीय योजना के प्रभावी होने से ठीक पहले स्थिति एक बार फिर तनावपूर्ण हो गई है। शनिवार, 31 जनवरी 2026 के तड़के इजरायल ने गाजा पर अक्टूबर 2025 के बाद का सबसे भीषण हमला किया है।
इस ताजा हमले में कम से कम 12 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब क्षेत्र में युद्धविराम की नाजुक कोशिशें जारी थीं।
नासिर और शिफा अस्पतालों के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इजरायली बमबारी ने गाजा सिटी के एक अपार्टमेंट और खान यूनिस में स्थित एक टेंट कैंप को निशाना बनाया। शिफा अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सिटी में हुए हमले में एक ही परिवार की मां, तीन बच्चे और उनकी दादी व चाची की मौत हो गई।
वहीं, खान यूनिस के टेंट कैंप में भीषण आग लग गई, जिसमें सात लोग जलकर मर गए। मरने वालों में एक पिता, उसके तीन बच्चे और तीन छोटे पोते-पोतियां शामिल हैं। स्थानीय चिकित्सा सूत्रों ने पुष्टि की है कि कुल मौतों में दो महिलाएं और छह बच्चे केवल दो अलग-अलग परिवारों से थे।
बड़ी बात यह है कि इजरायल ने यह हमला रविवार को राफा क्रॉसिंग को सहायता और लोगों की आवाजाही के लिए फिर से खोले जाने की तैयारी के बीच किया है। हालांकि इजरायली सेना (IDF) ने इन हमलों को ‘आतंकी ठिकानों’ पर की गई कार्रवाई बताया है, लेकिन फिलिस्तीनी पक्ष ने इसे सीधे तौर पर नागरिकों पर हमला करार दिया है। यह घटना ट्रंप प्रशासन की गाजा योजना के दूसरे चरण के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है, जिसमें हथियारों का निरस्त्रीकरण और पुनर्निर्माण जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, कांगो खदान हादसे ने दुनिया को झकझोरा; कई लोग अब भी लापता
अक्टूबर 2025 में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम समझौते के बाद से क्षेत्र में शांति की उम्मीद जगी थी लेकिन धरातल पर हिंसा जारी है। गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्धविराम के बाद से अब तक इजरायली सैन्य कार्रवाइयों में 524 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। वर्तमान में गाजा में मानवीय स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है जहां लाखों विस्थापित लोग भीषण सर्दी और अपर्याप्त सहायता के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं।






