
सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (सोर्स- सोशल मीडिया0
Ayatollah Ali Khamenei statement on Iran Protest: ईरान में पिछले हफ्ते से बड़े विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहली बार सामने आए और उन्होंने इसे लेकर कड़ा बयान दिया है। खामेनेई ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुना जा सकता है, लेकिन दंगाइयों से कोई बातचीत नहीं होगी और उन्हें “उनकी जगह पर रखा जाना चाहिए।”
खामेनेई ने साफ किया कि प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुनना और उनसे बात करना आवश्यक है। हालांकि, उन्होंने हिंसक प्रदर्शनकारियों को “दंगाई” करार देते हुए कहा कि उनसे कोई बात नहीं की जानी चाहिए। उनका कहना था कि ऐसे लोगों को उनकी सही जगह दिखानी होगी। उनका यह बयान उस समय आया है, जब हिंसक झड़पों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और पूरे देश में स्थिति बिगड़ रही है।
ईरान के सुप्रीम लीडर ने विदेशी ताकतों पर आरोप लगाया और बिना कोई सबूत दिए कहा कि अमेरिका और इजरायल जैसे देशों ने इन प्रदर्शनों को उकसाया है। खामेनेई के मुताबिक, कुछ लोग व्यापारियों और दुकानदारों के बीच घुसकर इस्लाम और ईरान के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, और यह सबसे गंभीर मामला है।
खामेनेई ने ईरान की गिरती अर्थव्यवस्था और मुद्रा रियाल की कमजोरी के लिए भी “दुश्मन” को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि अमेरिका को इस क्षेत्र से “जाना ही होगा”। उन्होंने अमेरिकी हस्तक्षेप को अस्वीकार करते हुए कहा कि क्षेत्र के देशों के संकल्प के साथ अमेरिका को यहाँ से हटना पड़ेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि यदि उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर हिंसा की, तो अमेरिका उनकी मदद के लिए आगे आएगा। इस पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे “गैरकानूनी” बताया। ईरान के संयुक्त राष्ट्र राजदूत अमीर सईद इरावानी ने ट्रंप की धमकियों की निंदा की और इसे क्षेत्रीय अराजकता फैलाने का प्रयास कहा।
यह भी पढ़ें: मादुरो के बाद कौन संभालेगा वेनेजुएला की सत्ता? जानिए क्या है ट्रंप का नया प्लान?
ईरान में इस समय जारी प्रदर्शन 2022 के बड़े विरोध प्रदर्शनों के बाद सबसे बड़े माने जा रहे हैं। 2022 में महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद व्यापक विरोध हुआ था, और जबकि अभी यह प्रदर्शन उतने हिंसक नहीं हुए हैं, लेकिन सरकार के लिए यह बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।
Ans: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन महंगाई और स्वतंत्रता के लिए हो रहे हैं।
Ans: अमेरिका ने ईरान में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के लिए सरकार की आलोचना की है।
Ans: ईरान सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर रही है, जिसमें गिरफ्तारी और हिंसा शामिल हैं। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।






