
विनाशकारी युद्ध की तैयारी में ईरान, कॉन्सेप्ट फोटो
Iran Underground Missile City Active: ईरान में जारी जन-आक्रोश को कुचलने के लिए सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने अब अपनी सबसे शक्तिशाली सैन्य टुकड़ी IRGC को मैदान में उतार दिया है। सूत्रों के अनुसार, देश के कई हिस्सों में पुलिस और नियमित सेना प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में विफल रही है जिसके बाद सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी गार्ड कॉर्प्स को सौंपी गई है।
खबरों के अनुसार, खामेनेई ने केवल सुरक्षा बल ही नहीं बदले, बल्कि ईरान की अंडरग्राउंड ‘मिसाइल सिटीज’ को भी अधिकतम अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। ये वे गुप्त ठिकाने हैं जिन्हें पिछले साल इजरायल के साथ हुए संघर्ष के दौरान भी सुरक्षित रखा गया था।
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इन मिसाइल यूनिट्स का सक्रिय होना इस बात का संकेत है कि ईरान किसी भी संभावित विदेशी हस्तक्षेप का जवाब देने के लिए तैयार है जो हालात को ‘विनाशकारी युद्ध’ की ओर ले जा सकता है।
आंदोलन के दौरान हो रही मौतों को लेकर डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। मानवाधिकार संगठन HRANA ने 9 जनवरी तक 65 मौतों (50 प्रदर्शनकारी और 15 सुरक्षाकर्मी) की पुष्टि की है। हालांकि, जमीनी स्तर पर काम कर रहे डॉक्टरों का दावा है कि स्थिति कहीं अधिक भयावह है। तेहरान के केवल छह अस्पतालों में ही 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है जिनमें से अधिकांश को सीधे गोलियों से निशाना बनाया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईरानी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि यदि प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की गई, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी ईरानी जनता के साहस की सराहना की है।
यह भी पढ़ें:- रूस-यूक्रेन युद्ध हुआ भीषण; हाइपरसोनिक मिसाइलों से दहला कीव, पलटवार में यूक्रेन ने फूंका रूसी तेल डिपो
दूसरी ओर, निर्वासित नेता रेजा पहलवी ने आंदोलनकारियों से तेल, गैस और ऊर्जा सेक्टर में देशव्यापी हड़ताल करने की अपील की है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया कि वे अब शहरों के मुख्य केंद्रों पर कब्जा करें और उन्हें अपने नियंत्रण में बनाए रखें। मशहद जैसे शहरों से ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जहां IRGC के जवान प्रदर्शनकारियों से मिन्नतें करते दिख रहे हैं जो सत्ता की कमजोर होती पकड़ की ओर इशारा करते हैं।






