
रूस-यूक्रेन युद्ध हुआ भीषण, कॉन्सेप्ट फोटो
Russia Ukraine News In Hindi: रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक बार फिर बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया है। शुक्रवार को रूसी सेना ने कीव और उसके आसपास के क्षेत्रों पर भीषण हमले किए, जिससे पूरे यूक्रेन में दहशत का माहौल बन गया। इन हमलों में भारी जान-माल का नुकसान हुआ है और देश का बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी कीव समेत कई इलाकों में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, रूस ने शुक्रवार को रातभर मिसाइल और ड्रोन हमलों से यूक्रेन को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के लिए विमानन, ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और तोपखाने का व्यापक इस्तेमाल किया है।
यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, रूस ने 121 ड्रोन और एक इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइल दागी। विशेष रूप से, रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की, जिसमें से एक मिसाइल नाटो के अहम सदस्य पोलैंड की सीमा के पास जा गिरी, जिससे अंतरराष्ट्रीय तनाव और बढ़ गया है।
रूस ने यूक्रेन के पावर प्लांट को मुख्य निशाना बनाया है जिसके कारण राजधानी कीव और आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई है। -8 डिग्री तापमान के बीच लगभग 6,000 इमारतों में बिजली न होने से लोग भीषण ठंड में रहने को मजबूर हैं। अस्पतालों और सार्वजनिक सेवाओं को बहाल करने के लिए पोर्टेबल बॉइलर यूनिट्स का सहारा लिया जा रहा है। व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यह हमला पिछले महीने उनके आवास पर हुए हमले की कोशिश का बदला है।
यह भी पढ़ें:- मिसिसिपी में मास शूटिंग से दहला अमेरिका; अंधाधुंध गोलीबारी में 6 की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार
यूक्रेन ने भी इस हमले का करारा जवाब दिया है। यूक्रेन के ड्रोन हमले के कारण रूस के दक्षिणी वोल्गोग्राद क्षेत्र में एक तेल डिपो में भीषण आग लग गई। गवर्नर के अनुसार, डिपो के पास रहने वाले लोगों को वहां से निकालना पड़ सकता है। यूक्रेन का उद्देश्य रूसी ऊर्जा स्थलों को निशाना बनाकर मॉस्को को तेल निर्यात से होने वाली आय से वंचित करना है। इस हमले के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि शांति तो अभी दूर है आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज हो सकता है।






