सांकेतिक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Indian origin man murdered in US: अमेरिका के पिट्सबर्ग में भारतीय मूल के एक मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है जब 51 वर्षीय राकेश एहागाबन नामक व्यक्ति को एक अपराधी ने बेहद नजदीक से गोली मारी। राकेश पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप इलाके में एक मोटल चलाते थे। बताया जा रहा है कि वे तब अपने मोटल से बाहर निकले जब उन्होंने बाहर कुछ लोगों को झगड़ते देखा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 37 वर्षीय स्टेनली यूजीन वेस्ट के रूप में हुई है। वह एक महिला से बहस कर रहा था और यह झगड़ा मोटल की पार्किंग में चल रहा था। राकेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और आरोपी से पूछा कि क्या तुम ठीक हो, दोस्त? बस इतना कहने के बाद ही स्टेनली ने उनके सिर में गोली दाग दी। पुलिस के अनुसार, पूरी घटना मोटल के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बीते करीब दो हफ्तों से पिट्सबर्ग के एक मोटल में एक महिला और एक बच्चे के साथ ठहरा हुआ था। उसका पता पिट्सबर्ग के नॉर्थ साइड स्थित पेज स्ट्रीट पर दर्ज है। घटना उस वक्त हुई जब उसने मोटल की पार्किंग में अपनी महिला साथी पर गोली चला दी। जांच में सामने आया है कि महिला उस समय अपने बच्चे के साथ काली सेडान कार में बैठी थी। तभी आरोपी उसके पास आया और उसके गले में गोली मार दी। घायल महिला किसी तरह कार चलाकर दोपहर करीब 1 बजे (स्थानीय समय) पास के “डिक कर्निक टायर एंड ऑटो सर्विस सेंटर” तक पहुंची। वहां पुलिस को उसकी जानकारी मिली। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जबकि कार की पिछली सीट पर बैठा बच्चा सुरक्षित मिला।
गोलीबारी की आवाज सुनकर मोटल मैनेजर राकेश एहागाबन बाहर आए। कुछ न समझ पाए राकेश ने स्टेनली से पूछा, ” क्या तुम ठीक हो दोस्त? उसी दौरान आरोपी ने उनके पास आकर बेहद करीब से सिर में गोली मार दी। मौके पर ही राकेश की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और दूसरों की जान खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राकेश की हत्या के बाद आरोपी वेस्ट ने लापरवाही से पास खड़ी एक U-Haul वैन में बैठकर वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:- ‘अभी बहुत काम बाकी है…’, इजरायल-हमास युद्ध पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बड़ा बयान
मोटल में फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए उसे पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में घेर लिया। वहीं आरोपी ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पिट्सबर्ग डिटेक्टिव गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी स्टैनली यूजीन वेस्ट भी घायल हो गया और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गिरफ्तारी दस्तावेजों में बताया गया है कि आरोपी ने ये हमला पूरी योजना के तहत और बिना किसी उकसावे के किया था। हालांकि, अभी तक पुलिस को गोलीबारी की कोई ठोस वजह नहीं मिल सकी है।