म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने राहत सहायता के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' शुरू किया, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक एक हजार लोगों की जान जा चुकी है। इस संकट की घड़ी में भारत अपने पड़ोसी देश की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत की ओर से भेजी गई 15 टन राहत सामग्री यंगून पहुंच चुकी है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू कर दिया गया है और भारत की मानवीय सहायता की पहली खेप यांगून हवाई अड्डे पर उतर चुकी है।
विदेश मंत्री ने बताया कि इस सहायता राशि में कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, खाद्य पैकेट और रसोई से संबंधित आवश्यक सामान भेजा गया है। इसके साथ ही, चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।
#OperationBrahma gets underway.
First tranche of humanitarian aid from India has reached the Yangon Airport in Myanmar.
🇮🇳 🇲🇲 pic.twitter.com/OmiJLnYTwS
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
म्यांमार में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए NDRF की 8वीं बटालियन और भारतीय वायुसेना ने राहत एवं बचाव अभियान में भाग लिया है। भारतीय वायुसेना के विमान ने हिंडन एयरबेस से 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी, जिसमें खाद्य पदार्थ, चिकित्सा सहायता, आश्रय सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
इस सहायता से म्यांमार के भूकंप प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी। यह मिशन संकट की घड़ी में पड़ोसी देशों को त्वरित सहायता प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि भारत से भेजी गई मानवीय सहायता की पहली खेप यांगून पहुंच गई है। इससे पहले, भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान AFS हिंडन से राहत सामग्री लेकर म्यांमार के लिए रवाना हुआ था। इस विमान के जरिए लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी गई, जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, जल शुद्धिकरण उपकरण, स्वच्छता किट, सौर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं (जैसे पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज और मूत्र बैग आदि) शामिल थे।
Operation Brahma: 🇮🇳 hands over the relief material to Myanmar 🇲🇲
The first consignment of relief material was formally handed over to Chief Minister of Yangon U Soe Thein by Ambassador Abhay Thakur in Yangon today. pic.twitter.com/bpm8e7Olgf
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 29, 2025
म्यांमार में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिससे कई इमारतों को गंभीर नुकसान हुआ है और साथ ही हजारों लोगों की मौंते भी हुई है। देशभर में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। इस संकट की घड़ी में भारत ने सहायता का हाथ बढ़ाया है। भारत ने 15 टन से अधिक राहत सामग्री यांगून भेजी है, जिसे भारतीय वायुसेना के C-130J विमान द्वारा पहुंचाया गया। यह विमान एयर फोर्स स्टेशन हिंडन से रवाना हुआ था।