हिजबुल्लाह सांसद के बेटे के जनाजे के समय धमाका
बेरूत: लेबनान लगातार पिछले दो दिन से विस्फोट और धमाके का समाना कर रहा है। लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए। अल जजीरा रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में अब तक 42 लोगों की मौत हुई है, वहीं 4500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राजधानी बेरूत के कई इलाकों में सोलर सिस्टम में भी धमाकों की जानकारी सामने आई है।
इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के जनाजे के समय हुआ। वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था। लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए इन वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें:-भारत को लेकर क्या है ट्रंप का रवैया, पीएम मोदी की करते हैं तारीफ और देश पर साधते हैं निशाना
जापान में बनती है डिवाइस
इन वॉकी टॉकी का नाम ICOM V 82 है, जो जापान में बनती हैं। मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच लेबनान में यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला है। इससे पहले ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबलुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे।
कोड की मदद से ऑपरेट
ये पेजर्स कोड की मदद से ऑपरेट होते हैं। इन्हें इस साल की शुरुआत में लेबनान भेजा गया। मंगलवार को इन पेजर्स पर एक मैसेज आया जिसने विस्फोटक को एक्टिवेट कर दिया।
हिज्बुल्लाह ने इसराइल पर दागे मिसाइल
इस बीच हिज्बुल्लाह ने इसराइल से बदला लेने के लिए मिसाइल दागी हैं। लेबनान से किरयात शमोना पर करीब 20 रॉकेट दागे गए। आईडीएफ का कहना है कि कुछ रॉकेटों को रोक दिया गया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हिज्बुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उसने इसराइली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया।
धमाके में ईरानी राजदूत घायल
पेजर अटैक में लेबनान में मौजूद ईरान के राजदूत घायल हो गए। साथ ही हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर के साथ उनके सहयोगी नेता और सलाहकार भी जख्मी हो गए। एक हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की मौत हो गई।
हिज्बुल्लाह ने इसराइल को ठहराया जिम्मेदार
लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों का जिम्मेदार हिज्बुल्लाह ने इसराइल को ठहराया है। हालांकि अभी तक इसराइल ने लेबनान में हुए दोनों ही धमाकों पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। जानकारी के मुताबिक आज हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह अपने लड़ाकों को संबोधित करेंगे और आगे की योजनाओं पर भी विचार कर सकता है।
बता दें कि 17 सितंबर दिन मंगलवार को लेबनान में कई जगहों पर पेजर्स फटे थे। इन धमाकों में एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन यानी 18 सिंतबर दिन बुधवार को वॉकी-टॉकी डिवाइस में सिलसिलेवार से धमाका हुआ। जिसमें 20 लोगों के मारे जाने और 450 लोगों के घायल की खबर मिली थी। ये धमाके लेबनान की राजधानी बेरूत, बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान में हुए हैं। हालांकि दोनों धमाकों में अब मरने वालों की संख्या 42 हो गई है।