
धुरंधर और द राजा साब का कलेक्शन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 37वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए यह साबित कर दिया है कि दर्शकों के दिलों में इसका क्रेज अभी बरकरार है। रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दमदार सितारों से सजी इस फिल्म ने न सिर्फ 2025 की सबसे सफल फिल्मों में अपनी जगह पक्की की है, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं।
खास बात यह है कि पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज और उसकी जबरदस्त ओपनिंग के बावजूद ‘धुरंधर’ की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। जहां उम्मीद की जा रही थी कि नई रिलीज के चलते ‘धुरंधर’ की रफ्तार धीमी पड़ेगी, वहीं फिल्म ने 37वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से पकड़ बनाए रखी।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 37वें दिन यानी छठे शनिवार को भारत में करीब 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 799.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रविवार तक यह फिल्म 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और ऐसा करने वाली यह भारत की पहली फिल्म बन सकती है।
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ पहले ही 1200 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। 36 दिनों में फिल्म का ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन 1239 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था। 37वें दिन की कमाई जोड़ने के बाद यह आंकड़ा करीब 1244.75 करोड़ रुपये हो गया है। ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और विदेशों में लगभग 286.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
‘धुरंधर’ ने शाहरुख खान की दो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ ‘पुष्पा 2’, ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘छावा’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों के कई आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, यह 2025 में विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन चुकी है।
ये भी पढ़ें- तुलसी के सम्मान में खड़े होंगे बापजी, नॉयना को लगेगा बड़ा झटका, हाथ जोड़कर मांगेगी माफी
हालांकि प्रभास की ‘द राजा साब’ ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली, लेकिन कमजोर वर्ड ऑफ माउथ का असर उसकी कमाई पर पड़ता दिख रहा है। इसका सीधा फायदा ‘धुरंधर’ को मिल रहा है, जो अब भी स्थिर कलेक्शन कर रही है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो ‘धुरंधर’ जल्द ही 1300 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है।






